Silver Price Hike: दिन में दूसरी बार चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कीमत 195000 के पार; आज कितने बढ़ गए दाम?
Silver Price Hike Today: चांदी की कीमतों में आज भारी उछाल देखा गया। दिन में दूसरी बार, चांदी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, और कीमत 195000 को पार कर गई। बा ...और पढ़ें
-1765464439413.webp)
Silver Price Hike: दिन में दूसरी बार चांदी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कीमत 195000 के पार; आज कितने बढ़ गए दाम?
Silver Price Today: चांदी की कीमतों में गुरुवार, 11 दिसंबर को जोरदार उछाल देखने को मिला और इसने दिन में दो बार पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। MCX पर रात 8.15 बजे के आसपास मार्च 2026 एक्सपायरी वाली चांदी का भाव 1,95,400 प्रति किलोग्राम (Silver Price Today) तक पहुंच गया, जो पिछले दिन की क्लोजिंग 1,88,735 रुपए (Silver Rate Today) से 6,665 रुपए यानी 3.50% ज्यादा है। ट्रेडिंग के दौरान चांदी का लो लेवल 1,89,908 रुपए रहा। लगातार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मांग बढ़ने से चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में भी चांदी में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है।
चांदी ने IBJA पर भी बनाया रिकॉर्ड
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन यानी IBJA पर भी चांदी में बढ़त देखने को मिली। IBJA के शाम 5 बजे की कीमतों के मुताबिक, चांदी 1,88,281 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जो IBJA का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड भी रहा। पिछले दिन के मुकाबले इसमें 1931 रुपए की तेजी देखने को मिली। बुधवार को इसकी कीमत 1,86,350 रुपए प्रति किलोग्राम रही।
यह भी पढ़ें- Silver ने लगातार दूसरे दिन रचा इतिहास, कुछ घंटों में ₹9200 बढ़े दाम; अचानक क्यों आया उछाल? एक्सपर्ट ने बताईं 4 वजहें
एक्सपर्ट ने बताया आखिर क्यों भाग रही चांदी?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटीज एनालिस्ट (कीमती मेटल रिसर्च) मानव मोदी बताते हैं कि, "चांदी ने घरेलू और COMEX दोनों पर अब तक का सबसे ऊंचा लेवल छुआ, क्योंकि मार्केट के लोग US सेंट्रल बैंक द्वारा एक और सावधानी भरे रेट कट को समझ रहे हैं। फेड ने बंटे हुए वोट से 25-बेसिस-पॉइंट का रेट कट किया, लेकिन संकेत दिया कि उधार लेने की लागत में और गिरावट आने की संभावना नहीं है क्योंकि यह नरम होते जॉब मार्केट और स्थिर बनी हुई महंगाई पर साफ संकेतों का इंतजार कर रहा है।"
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वाइस प्रेसिडेंट, अक्षा कंबोज ने कहा, "यह मजबूत तेजी ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग से बेहतर ट्रेंड्स की उम्मीद में ट्रेडर्स की नई बेट्स को दिखाती है।"
2026 में 2.40 लाख के पार जाएगी चांदी
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में कमोडिटी रिसर्च हेड नवीन दमाणी के मुताबिक, सिल्वर की तेजी लंबी चलेगी, क्योंकि वैश्विक सप्लाई डेफिसिट लगातार बढ़ रहा है। उनका अनुमान है कि चांदी 2026 की पहली तिमाही में 2 लाख और अगले साल के अंत तक 2.4 लाख प्रति किलोग्राम (Silver Target Price 2026) तक जा सकती है। डॉलर कीमतों में भी चांदी 75 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।