Silver Price Hike: रुकने का नाम नहीं ले रही चांदी, आज फिर 6000 रुपये से ज्यादा चढ़ा दाम; कितनी और आएगी बढ़ोतरी?
चांदी में लगातार तेजी (Silver Price Hike) देखी जा रही है। चांदी में चल रही बड़ी हलचल से फिलहाल इसे निवेश के लिए सुरक्षित नहीं माना जा रहा है। 5 दिसंबर ...और पढ़ें

नई दिल्ली। बीते दिनों से चांदी में लगातार हलचल (Silver Price Hike) है। चांदी में एक साथ इतने बदलाव की वजह से फिलहाल इसमें निवेश से बचने की सलाह दी जा रही है। 5 दिसंबर, सोमवार को 1 किलो चांदी में 6000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी है। इसकी कीमत(Silver Price Today) फिर 2,50,000 प्रति किलो के आसपास पहुंच चुकी है। चांदी के साथ आज सोने में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है।
Silver Price Hike: कितनी आई तेजी?
सुबह 10.23 बजे एमसीएक्स में 1 किलो चांदी का भाव 2,43,085 रुपये प्रति किलो चल रहा है। इसमें 6769 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है। चांदी ने अब तक 2,41,223 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,49,900 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Gold Price Today: कितनी आई सोने में बढ़ोतरी?
सुबह 10.30 बजे के लगभग सोने में लगभग 1600 रुपये की बढ़ोतरी है। इस समय 10 ग्राम का सोने का दाम 1,37,351 रुपये चल रहा है। सोने ने अब तक 1,36,300 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,38,200 प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
Silver Price Outlook: 2026 में कितनी जाएगी चांदी की कीमत?
कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया की मानें तो 2025 की जैसी तेजी 2026 में देखने को मिलेगी, इसकी कम संभावना है। ऐसी तेजी आने के बाद या तो भारी गिरावट आती है या फिर एक की कीमत लंबे समय तक बनी रहेगी।
केडिया का मानना है कि चांदी 1,50,000 रुपये प्रति किलो का बेस प्राइस बना सकता है। वहीं मौजूदा बढ़ोतरी को देखें तो चांदी का भाव 3,00,000 रुपये प्रति किलो के आसपास रह सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।