Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Physical Gold vs ETF में से क्या खरीदना है ज्यादा फायदेमंद, एक्सपर्ट ने क्या दिया सुझाव?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 12:04 PM (IST)

    इस डिजिटल जमाने में आप गोल्ड ऑनलाइन माध्यम के जरिए खरीद सकते हैं। इसके जरिए आप सोना कम से कम कीमत पर ले सकते हैं। डिजिटल गोल्ड या ईटीएफ (Physical Gold vs ETF) आने के बाद निवेशकों के मन में अक्सर ये सवाल रहता है कि उन्हें फिजिकल गोल्ड या ईटीएफ क्या लेना चाहिए। हमारे एक्सपर्ट ने इसे लेकर सुझाव दिया है।

    Hero Image
    फिजिकल गोल्ड या ईटीएफ निवेश के लिए क्या है बेहतर विकल्प?

     नई दिल्ली। भारत में लोग सोना सिर्फ निवेश के उद्देश्य से नहीं खरीदते हैं। बल्कि ये लोगों की भावनाओं से जुड़ा होता है। आज आप सोने को डिजिटल माध्यम से भी खरीद सकते हैं। डिजिटल गोल्ड में कई तरह की सहूलियत मिलती है, जो फिजिकल गोल्ड में नहीं मिल पाती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम जानेंगे कि फिजिकल या ईटीएफ क्या खरीदना ज्यादा बेहतर है। कौन आपको ज्यादा फायदा देगा। इसे लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने भी सुझाव दिए हैं। कुछ दिनों पहले हुई बातचीत में अजय केडिया ने हमें फिजिकल गोल्ड और ईटीएफ में क्या ज्यादा सही है, इसके बारे में अपनी राय दी है।

    Physical Gold vs ETF क्या है ज्यादा सही?

    कुछ दिन पहले हमने चांदी में 10 साल की आई बढ़त को लेकर एक आर्टिकल किया था। उस समय हमने उनसे एक सवाल किया था कि फिजिकल गोल्ड/चांदी या ईटीएफ में से क्या ज्यादा बेहतर है?

    कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने बताया कि इस समय अगर कोई निवेश के उद्देश्य से सोना या चांदी ले रहा है, तो ईटीएफ बेहतर विकल्प रहेगा। लेकिन अगर आप किसी परंपरा या शादी के लिए गोल्ड ले रहे हैं, तो फिजिकल गोल्ड खरीदना सही है।

    यह भी पढ़ें- सही है यार! हर महीने 25 हजार की कमाई और निवेश रकम में होती रहेगी बढ़ोतरी; क्या है ये स्कीम?

    गोल्ड ईटीएफ में आपको स्टोर करने की झंझट नहीं होती। इसके साथ ही इसमें मिलने वाला रिटर्न फिजिकल गोल्ड की तरह ही होता है। इसलिए ये आपकी व्यक्तिगत स्वभाव पर निर्भर करता है।

    अब जानते हैं कि वे कौन-से ईटीएफ गोल्ड है, जिन्होंने तीन साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया।

    नाम AUM 3 साल में मिलने वाला रिटर्न एक्सपेंस रेश्यो
    DSP World Gold Mining Overseas Equity Omni FoF 1421.398 44.56336351 1.64
    LIC MF Gold ETF FoF 253.719 28.17413106 0.32
    SBI Gold 5220.858 27.66197535 0.1
    Quantum Gold Saving Fund 244.0026 27.65447301 0.03
    ICICI Pru Regular Gold Savings Fund 2602.803 27.56914661 0.09

    हालांकि निवेश करने से पहले सभी रिस्क फैक्टर जैसे Sharpe Ratio को चेक कर लें।