New GST Rates: कुछ ही घंटों में सबसे ज्यादा सस्ती होंगी ये 16 चीजें, लाइन लगाकर दुकान पर खरीदेंगे लोग
जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में सरकार ने टैक्स दरों में बदलाव किया है। खाने-पीने की चीजें दवाइयों समेत कई वस्तुओं पर जीएसटी 18% से घटकर 0% हो गया है। अब सिर्फ 5% और 18% के स्लैब हैं 12% और 28% के स्लैब खत्म कर दिए गए हैं। पनीर दूध पिज्जा ब्रेड कॉपी पेंसिल और जीवन रक्षक दवाएं जैसी वस्तुएं अब सस्ती होंगी जिन पर शून्य जीएसटी लगेगा।

नई दिल्ली। पिछले तीन सितंबर से 22 सितंबर की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। इसके पीछे की वजह तो आपको भली-भांति ही पता होगी। GST काउंसिल की मीटिंग में सरकार ने टैक्स दरों में बड़ा बदलाव किया है।
सरकार के इस कदम से रोजाना इस्तेमाल होने वाली कई खाने-पीने की चीजे से लेकर जरूरी दवाइयों, वस्तुओं पर GST 18% से घटाकर 0% हो गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम पांच बजे देश को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सोमवार से लागू हो रहे GST सुधारों को लेकर अपनी राय व्यक्त की हैं। उन्होंने इसे GST बचत उत्सव का नाम दिया। साथ ही उन्होंने स्वदेसी अपनाने पर जोर दिया ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके।
अब सिर्फ 2 GST स्लैब 5% और 18% ही रखा गया है, 12 फीसदी और 28 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया है. 12 फीसदी स्लैब में शामिल ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 5 फीसदी स्लैब की कैटेगरी में रखा गया है, जबकि 28 फीसदी वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स को 18% वाले स्लैब में रखा गया है।
वहीं कुछ चीजों पर GST रेट को शून्य कर दिया गया है। यानी ये वस्तुएं सबसे सस्ती हो मिलेंगी। चलिए जानते हैं किन वस्तुओं पर 0 GST रेट होगा।
जीवनरक्षक दवाएं
जीवनरक्षक करीब 33 दवाओं पर शून्य GST कर दिया गया है। इसमें Agalsidase Beta, Imiglucerase, Asciminib, Mepolizumab, Pegylated Liposomal Irinotecan, Eptacog alfa activated recombinant coagulation factor VIIa, Onasemnogene abeparvovec, Daratumumab (including subcutaneous), Teclistamab, Amivantamab, Alectinib, Risdiplam, Obinutuzumab, Polatuzumab vedotin, Entrectinib, Atezolizumab, Spesolimab, Velaglucerase Alpha, Agalsidase Alfa, Rurioctocog Alpha Pegol, Idursulphatase, Alglucosidase Alfa, Laronidase, Olipudase Alfa, Tepotinib आदि शामिल हैं। इन दवाओं का उपयोग मुख्य रूप से कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर क्रॉनिक रोगों के इलाज में होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।