Gold vs Silver: सोना या फिर चांदी, आपके लिए क्या है सही, ₹1 लाख के निवेश पर सालभर में किसने दिया ज्यादा रिटर्न?
पिछले एक साल में सोना और चांदी दोनों ही धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। जहां शेयर बाजार लगभग ठहरा रहा वहीं गोल्ड-सिल्वर ने निवेशकों की चमक बढ़ा दी। 17 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2025 के बीच सोना और चांदी दोनों ही 40% से ज्यादा चढ़ गए। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आपके लिए कौन ज्यादा बेस्ट हो सकता है- सोना या फिर चांदी? चलिए जानते हैं।

नई दिल्ली| अगर आपने एक साल पहले सोना या चांदी खरीदी होती, तो आज आपकी जेब अच्छी खासी गरम होती। क्योंकि, पिछले एक साल में दोनों ही धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। जहां शेयर बाजार लगभग ठहरा रहा, वहीं गोल्ड-सिल्वर (Gold vs Silver Investment) ने निवेशकों की चमक बढ़ा दी।
17 सितंबर 2024 से 15 सितंबर 2025 के बीच सोना और चांदी दोनों ही 40% से ज्यादा चढ़ गए। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आपके लिए कौन ज्यादा बेस्ट हो सकता है- सोना या फिर चांदी? आखिर कौन ज्यादा कमाई कर सकता है? आइए जानते हैं पिछले एक साल के आंकड़ों में कि आखिर कौन है 'बेस्ट इन्वेस्टमेंट'?
Gold Investment: गोल्ड ने 1 लाख के कितने बनाए?
17 सितंबर 2024 को सोने की कीमत 73,150 रुपए थी, जो 15 सितंबर 2025 को बढ़कर 1,10,600 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। यानी सिर्फ एक साल में सोना करीब 51.20% उछला। अगर किसी ने पिछले साल 1 लाख रुपए सोने में लगाए होते, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 1.51 लाख रुपए होती।
Silver Investment: चांदी ने 1 लाख के कितने बनाए?
बंपर रिटर्न देने के मामले में चांदी भी पीछे नहीं रही। पिछले साल 89,284 रुपए प्रति किलो से चढ़कर इस साल 1,30,000 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। यानी चांदी में करीब 45.60% की तेजी देखने को मिली। मतलब अगर किसी ने 1 लाख रुपए चांदी में लगाए होते, तो उसकी वैल्यू आज करीब 1.45 लाख रुपए होती।
यह भी पढ़ें- Gold Investment: 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन सा सोना है सबसे बेस्ट? समझें अंतर
किसने दिया ज्यादा फायदा?
- सोना: 51.20% रिटर्न
- चांदी: 45.60% रिटर्न
यानी यह साफ है कि रिटर्न देने के मामले में गोल्ड ने चांदी को पछाड़ दिया। हालांकि दोनों ही धातुओं ने शेयर बाजार (Sensex और Nifty) से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया।
सोना सबसे सुरक्षित निवेश
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सोना सुरक्षित निवेश (Gold Investment) का विकल्प माना जाता है और इस साल इसने उम्मीद से ज्यादा रिटर्न दिया। चांदी औद्योगिक मांग के चलते हमेशा उतार-चढ़ाव में रहती है, लेकिन लंबी अवधि में यह भी दमदार साबित होती है।
यानी अगर पिछले एक साल की बात करें तो सोना सबसे सही विकल्प साबित हुआ है। लेकिन दोनों ही धातुएं उन निवेशकों के लिए बेहतरीन रही हैं जो शेयर बाजार की अस्थिरता से बचकर स्थिर रिटर्न चाहते थे।
17 सितंबर को कितना रहा सोना चांदी का भाव?
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, बुधवार, 17 सितंबर को दोपहर 2 बजे तक 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने में 569 रुपए की गिरावट (Gold Rate Today) दर्ज हुई, जो 1,09,971 रुपए पर पहुंच गया।
पिछले दिन यानी मंगलवार को इसकी कीमत 1,10,540 रुपए थी। जबकि चांदी 1,26,713 रुपए पर कारोबार (Silver Rate Today) कर रही थी। मंगलवार के मुकाबले इसे में 2,227 रुपए की गिरावट दर्ज हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।