Gold Investment: 24, 22 या 18 कैरेट गोल्ड, निवेश और ज्वैलरी के लिए कौन सा सोना है सबसे बेस्ट? समझें अंतर
Gold खरीदते समय सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यही रहता है कि आखिर कौन सा सोना सही है- 24 कैरेट 22 कैरेट या 18 कैरेट? 24 कैरेट सबसे शुद्ध है लेकिन क्या यह रोज़ पहनने के लिए टिकाऊ है? 22 कैरेट में बैलेंस है लेकिन क्या यह निवेश के लिए बेहतर है? और 18 कैरेट डिजाइन-फ्रेंडली है पर रिटर्न कैसा देगा? समझते हैं कि आपके लिए कौन सा गोल्ड बेस्ट है।

नई दिल्ली| सोना खरीदना हमेशा ही लोगों के लिए भरोसे का सौदा रहा है। चाहे गहनों के लिए हो या फिर मोटा रिटर्न पाने के लिए निवेश के रूप में। लेकिन सबसे बड़ा कन्फ्यूजन यही रहता है कि आखिर कौन सा सोना सही है- 24 कैरेट, 22 कैरेट या 18 कैरेट? 24 कैरेट सबसे शुद्ध है, लेकिन क्या यह रोज़ पहनने के लिए टिकाऊ है?
22 कैरेट में बैलेंस है, लेकिन क्या यह निवेश के लिए बेहतर है? और 18 कैरेट डिजाइन-फ्रेंडली है, पर रिटर्न कैसा देगा? ये बातें तब और अहम हो जाती हैं, जब त्योहारी सीजन सिर पर हो और सोने के दाम लगातार आसमान छू रहे हों। आज इस खबर आपको बताएंगे कि जरूरत और बजट के हिसाब से कौन सा सोना आपके लिए स्मार्ट चॉइस (Gold Investment) हो सकता है।
24, 22 या 18 कैरेट, तीनों में क्या अंतर?
यह भी पढ़ें- Gold Investment: सोने के बिस्किट, सिक्के या फिर ज्वैलरी, निवेश के लिए क्या है सबसे सही?
तीनों की कीमतों में कितना अंतर?
- 24 कैरेट- 1,09,511 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट- 1,00,312 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट- 82,133 रुपए प्रति 10 ग्राम
(कीमतें सोमवार शाम 6 बजे तक IBJA यानी इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक)
तीनों में कौन ज्यादा सही?
- अगर आप अत्यधिक शो-पीस गहने चाहते हैं, उदाहरण के लिए हल्के बालियां, पेंडेंट आदि, जहां अधिक चमक चाहिए और कम पहनावा होगा, तो 24 कैरेट सुंदर लगेगा।
- अगर गहने रोज पहनने होंगे। जैसे चूड़ियां, अंगूठियां, जो कि काम-काज, हाथ धोने-ने आदि में खराब ना हो, तो 22 कैरेट बेहतर संतुलन देता है। अच्छी चमक के साथ मजबूत भी होता है।
- यदि गहने भारी डिजाइन के हैं, रोज पहनना है, या कुछ ऐसा चाहिए जो झट-पट खराब न हो, तो 18 कैरेट स्मार्ट चॉइस हो सकता है।
सोना व्यापारी बताते हैं कि हर कैरेट की अपनी जगह है। त्योहारी मौसम में अपना बजट, पहनने की आदत और गहने का उपयोग ध्यान में रखें। अगर आप निवेश भी सोच रहे हैं, तो शुद्धता जरूर मायने रखती है, लेकिन रोजमर्रा की मजबूती और लागत भी उतनी ही अहम है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।