Gold Rate: ट्रंप टैरिफ की आंच से सोना पहुंचा ₹104000 के पार, चांदी में भी लगी महंगाई की आग!
Gold Rate Today सोने की कीमतों ने एक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इसकी कीमत 104000 रुपये को पार कर गई है। सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी जारी है। MCX पर चांदी की कीमत 120000 रुपये प्रति किलो के स्तर को पार कर गई।

नई दिल्ली। Gold Rate Today: ट्रंप टैरिफ की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन दोनों ही मेटल नए-नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। MCX पर गोल्ड 104000 रुपये के स्तर को टच कर गया। Gold तो गोल्ड चांदी में भी महंगाई की आग लगी है। चांदी की कीमत भी 120000 रुपये के स्तर को पार कर गई।
ट्रंप ने फरवीर में टैरिफ को लेकर घोषणा की थी। इसके बाद से ही सोने और चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। आने वाले समय में इनकी कीमतों में और भी तेजी आ सकती है। ट्रंप टैरिफ के डर से बहुत से निवेशकों ने गोल्ड में निवेश करना सुरक्षित समझा। यही कारण हैं कि इसकी कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है।
कितनी है गोल्ड की कीमत । Gold Rate Today
MCX पर तो गोल्ड ने एक नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन अगर IBJA के अनुसार इसके रेट की बात करें तो इस समय 24 कैरेट 1 ग्राम गोल्ड का रेट 10239 रुपये है। वहीं, 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड (Today Gold Rate) की बात करें तो यह 102390 रुपये है। इसके अलावा अगर 22 कैरेट गोल्ड रेट की बात करें तो 29 अगस्त को 20 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 99930 रुपये था। जबकि, 20 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 91130 रुपये थी।
कितनी है चांदी की कीमत । Silver Rate Today
सोने के साथ चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ रही है। ट्रंप टैरिफ का असर सिर्फ गोल्ड पर ही नहीं Silver पर भी पड़ रहा है। इस समय चांदी की कीमत 120,880 रुपये प्रति किलो है। बहुत से निवेशक इस धातु में भी निवेश कर रहे हैं। निवेश के लिहाज से चांदी भी अच्छी धातु मानी जाती है।
आखिर क्यों बढ़ रहे हैं सोने और चांदी के दाम?
सोने और चांदी के दामों में बढ़ोतरी के पीछे कई इंटरनेशनल कारण हैं। इन धातुओं के रेट क्यों बढ़ रहे हैं, इसे लेकर कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया ने कई कारण बताए। उन्होंने जागरण बिजनेस को बताया कि भारत का रुपये रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। इससे दोनों धातुओं की कीमतों में वृद्धि देखी जा रही है।
इसके अलावा हमारे पड़ोसी चीन में सोनी की खरीदारी तेजी से बढ़ रही है। साथ ही साथ त्योहारी सीजन भी आ रहा है। इस सीजन में गोल्ड और सिल्वर की मांग बढ़ जाती है। इन सबके अलावा रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध भी Gold और Silver की कीमतों में बढ़ोतरी का एक कारण हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।