सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Today: सोने और चांदी में तूफानी तेजी, जानें पटना से लेकर इंदौर तक क्या हुई 24 कैरेट की कीमत?

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 10:36 AM (IST)

    3 दिसंबर बुधवार को सोने (Gold Price Today) और चांदी (Silver Price Today) में तूफानी तेजी है। इस तेजी में चांदी की स्पीड सोने से अधिक है। सुबह 10.21 बज ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। 3 दिसंबर बुधवार को सोने (Gold Price Today) और चांदी (Silver Price Today) में तूफानी तेजी है। इस तेजी में चांदी की स्पीड सोने से अधिक है। सुबह 10.21 बजे एमसीएक्स में सोने में जहां लगभग 700 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। वही चांदी में इस समय लगभग 3000 रुपये प्रति किलो की तेजी देखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं कि देशभर में सोने और चांदी का भाव क्या चल रहा है?

    Gold Price Today: कितनी है सोने की कीमत?

    3 दिसंबर को एमसीएक्स में सुबह 10.30 बजे के करीब 10 ग्राम सोने की कीमत 128,026 रुपये दर्ज की गई है। इसमें 692 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 128,011 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 128,120 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है। 

    Silver Price Today: कितना है चांदी का भाव?

    एमसीएक्स में सुबह 10.30 बजे के करीब चांदी में 3381 रुपये प्रति किलो की तेजी है। इस समय 1 किलो चांदी का भाव 179,967 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया है। चांदी ने अब तक 179,354 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 180,748 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है। 

    यह भी पढ़ें:-Gold Price Target 2026: अगले साल 1.60 लाख रुपये होगी कीमत? जेपी मॉर्गन से लेकर गोल्डमैन सैक्स ने क्या दिया टारगेट प्राइस

    आपके शहर में क्या है 24 कैरेट की कीमत?

    शहर सोने का भाव चांदी की कीमत
    पटना ₹130,570 ₹183,490
    जयपुर ₹130,630 ₹183,540
    कानपुर ₹130,690 ₹183,620
    लखनऊ ₹130,690 ₹183,620
    भोपाल ₹130,790 ₹183,640
    इंदौर ₹130,790 ₹183,790
    चंडीगढ़ ₹130,650 ₹183,600
    रायपुर ₹130,530 ₹183,380

    ऊपर दी गई टेबल के अनुसार रायपुर में सोने की कीमत सबसे कम है। यहां 10 ग्राम सोने का भाव 130,530 रुपये चल रहा है। वही सबसे महंगा सोना आज भोपाल और इंदौर में मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 130,790 रुपये है। ऐसे ही सबसे सस्ती चांदी आज रायपुर में मिल रही है। यहां 1 किलो चांदी की कीमत 183,380 रुपये है। इसके साथ ही इंदौर में चांदी की कीमत अभी सबसे ज्यादा है। यहां 1 किलो चांदी 183,790 रुपये में मिल रही है। 

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें