सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Silver Price: सोना ₹1.30 लाख तो चांदी ₹1.82 लाख के पार; 10 दिन में ₹19000 बढ़े दाम, आपके शहर में क्या हैं रेट?

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 07:11 PM (IST)

    Gold Silver Price Today: सोना और चांदी के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। त्योहारी सीजन के बाद वेडिंग सीजन में सोना-चांदी एकदम पीक पर पहुंच गया है। ...और पढ़ें

    Gold Silver Price Hike: सोना-चांदी की कीमतें इस समय लगातार ऊपर की ओर जा रही हैं। जहां सोना हल्की बढ़त के साथ धीरे-धीरे चढ़ रहा है, वहीं चांदी की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार (COMEX) से लेकर घरेलू बाजार तक दोनों धातुओं (gold silver price today) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। अंतराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट गोल्ड में 0.21% की बढ़ोतरी दर्ज हुई तो वहीं चांदी में 2% से ज्यादा का उछाल देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एमसीएक्स (MCX) पर 24 कैरेट गोल्ड में 0.50% तो चांदी में 2.10% से ज्यादा की तेजी देखने मिली। जबकि आईबीजेए (IBJA) पर गोल्ड में 837 रुपए और चांदी में करीब 2500 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज हुई। खास बात यह है कि चांदी में पिछले 10 दिन में 19000 रुपए प्रति किलोग्राम (silver rate hike) का उछाल दर्ज हुआ है।

    MCX फ्यूचर रेट्स: सोना-चांदी दोनों चढ़े

    मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर आज शाम 5 बजे तक चांदी में 3845 रुपए बढ़त दर्ज हुई। इसी के साथ चांदी की कीमत 1,82,869 लाख रुपए प्रति किलोग्राम (silver price today) पहुंच गई। खबर लिखे जाने तक चांदी 1,81,983 रुपए प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी। इस दौरान इसका हाई लेवल 1,82,869 रुपए और लो लेवल 1,79,200 रुपए रहा।

    वहीं 24 कैरेट गोल्ड में 0.50% के साथ 645 रुपए की मामूली बढ़ोतरी (gold price today) दर्ज हुई और इसकी कीमत 1,30,723 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गई। ट्रेडिंग के दौरान हाई लेवल 1,30,854 रुपए और लो लेवल 1,29,802 रुपए रहा।

    आंकड़ों की माने तो चांदी के मुकाबले सोने में तेजी तुलनात्मक रूप से कम दिख रही है, लेकिन लगातार हो रही हल्की बढ़त से संकेत मिलते हैं कि आगामी दिनों में सोना भी मजबूत हो सकता है। वहीं चांदी की तेज उछाल निवेशकों के लिए बड़े रिटर्न का संकेत दे रही है।

    यह भी पढ़ें- Silver Price Hike: थमने का नाम नहीं ले रही चांदी,1400 रुपये चढ़ा दाम; एक्सपर्ट से जानें निवेश करें या बेच दें?

    IBJA पर भी गोल्ड से ज्यादा चांदी में बढ़त

    ऑल इंडिया एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) पर 24 कैरेट गोल्ड 837 रुपए की मामूली बढ़त के साथ 1,28,592 रुपए प्रति 10 ग्राम (gold rate today) पर पहुंच गया। जबकि चांदी में 2,497 रुपए का जबरदस्त उछाल आया और इसकी कीमत 1,78,210 रुपए प्रति किलोग्राम (silver rate today) पहुंच गई।

    खास बात यह है कि पिछले 10 दिन में सोना 2,511 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जबकि चांदी में 19,185 रुपए (silver price hike) की तूफानी तेजी देखने को मिली है।

    आपके शहर में क्या हैं आज के दाम?

    शहर सोना/10 ग्राम (24K) सोना/10 ग्राम (22K) सोना/10 ग्राम (18K) चांदी प्रति किलो
    पटना ₹130,680 ₹119,790 ₹98,010 ₹181,530
    जयपुर ₹130,730 ₹119,836 ₹98,048 ₹181,600
    कानपुर ₹130,780 ₹119,882 ₹98,085 ₹181,670
    लखनऊ ₹130,780 ₹119,882 ₹98,085 ₹181,670
    भोपाल ₹130,890 ₹119,983 ₹98,168 ₹181,820
    इंदौर ₹130,890 ₹119,983 ₹98,168 ₹181,820
    चंडीगढ़ ₹130,750 ₹119,854 ₹98,063 ₹181,770
    रायपुर ₹130,700 ₹119,808 ₹98,025 ₹181,700

    SOURCE- MCX & IBJA

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें