Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतीलाल ओसवाल ने दी DLF share खरीदने की सलाह, हफ्तेभर में ही मिल जाएगा फायदा; देखिए टार्गेट और स्टॉपलॉस

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 05:34 PM (IST)

    रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF पर इस हफ्ते मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुलिश रुख अपनाया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक (DLF Share price) को खरीदने की सलाह दी है। DLF को मौजूदा भाव 829 रुपये पर है। मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने (Buy) की सिफारिश की है। साथ ही इस ट्रेड के लिए स्टॉप लॉस ₹820 और टारगेट प्राइस ₹890 तय किया गया है।

    Hero Image
    DLF पर इस हफ्ते मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुलिश रुख अपनाया है।

    दिल्ली। रियल एस्टेट सेक्टर की दिग्गज कंपनी DLF पर इस हफ्ते मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने बुलिश रुख अपनाया है। ब्रोकरेज हाउस ने इस स्टॉक (DLF Share price) को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, DLF के शेयर ने 20-डे एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (20 DEMA) के पास एक बुलिश एंगल्फिंग पैटर्न बनाया है, जो आमतौर पर एक मजबूत खरीदारी का संकेत होता है। शेयर में मजबूत बुलिश कैंडल बनती दिख रही है, साथ ही वॉल्यूम में भी उछाल देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RSI (रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स) जैसे मोमेंटम इंडिकेटर बुलिश क्रॉसओवर के करीब हैं, जो यह दर्शाता है कि कीमतों में तेजी की और संभावना है।

    यह भी पढ़ें: इस स्टॉक पर फ्री में बोनस शेयर पाने का मौका

    क्या है निवेश की रणनीति?

    DLF Share का मौजूदा भाव 829 रुपये पर है। मोतीलाल ओसवाल ने इसे खरीदने (Buy) की सिफारिश की है। साथ ही इस ट्रेड के लिए स्टॉप लॉस 820 रुपये और (DLF Share price target) टारगेट प्राइस 890 रुपये तय किया गया है। यानी अभी के 829 रुपये के भाव पर निवेशकों को प्रत्येक शेयर पर 61 रपये तक का संभावित रिटर्न मिल सकता है।

    DLF के बारे में

    DLF देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है, जिसका मार्केट कैप 2.05 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। कंपनी का रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में मजबूत पोर्टफोलियो है, जो निवेशकों के लिए इसे एक भरोसेमंद नाम बनाता है।

    अगर बाजार स्थिर रहा और तकनीकी संकेत मजबूत बने रहे, तो DLF का शेयर निकट भविष्य में 890 रुपये तक पहुंच सकता है। थोड़े समय के लिए निवेशकों के लिए यह एक आकर्षक ट्रेडिंग मौका हो सकता है। हालांकि, निवेश से पहले खुद की रिसर्च और जोखिम आकलन जरूरी है।

    "शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।"

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)

     

    comedy show banner
    comedy show banner