Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Union Budget 2019: वित्त मंत्री ने की सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की घोषणा

    By Pawan JayaswalEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jul 2019 03:35 PM (IST)

    Union Budget 2019 सरकार social stock exchange के जरिए सामाजिक सुरक्षा के उद्धेश्य के लिए काम कर रहे सामाजिक उपक्रमों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है।

    Union Budget 2019: वित्त मंत्री ने की सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की घोषणा

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया। इस बजट में आर्थिक विकास की दर को बढ़ाने के लिए कई घोषणाए की गई। बजट में वित्त मंत्री ने सोशल स्टॉक एक्सचेंज बनाने की भी घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार सोशल स्टॉक एक्सचेंज के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के उद्धेश्य के लिए काम कर रहे सामाजिक उपक्रमों और स्वैच्छिक संगठनों को सूचीबद्ध करने की योजना बना रही है। सोशल स्टॉक एक्सचेंज इलेक्ट्रॉनिक कोष जुटाने का मंच होगा। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए कहा कि सरकार इस प्रस्ताव पर विचार कर रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार इस बारे में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) को पहले ही पत्र लिख चुकी है।

    बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सोशल स्टॉक एक्सचेंज से सामाजिक कार्यो के लिए इक्विटी, डेब्ट या म्यूचुअल फंड यूनिट के रूप में पूंजी जुटाने वाले संगठनों को फायदा होगा। बजट में वित्त मंत्री ने सूचीबद्ध कंपनियों में न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता को 25 फीसद से बढ़ाकर 35 फीसद करने का भी प्रस्ताव किया है। हालाकि, आज बजट से शेयर बाजार निराश नजर आया है। संसद में बजट भाषण शुरू होने के कुछ देर बाद से ही बाजार में गिरावट का दौर देखने को मिला है।