Samsung दे रहा 11,000 रुपये का डिस्काउंट, 200MP कैमरा वाले स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। सैमसंग का यह फोन इस साल की शुरुआत में ही लॉन्च किया गया था। एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करने पर 11 हजार रुपये और ईएमआई पेमेंट पर 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम सैमसंग के इस फोन मिलने वाले ऑफर के बारे में डिटेल जानकारी दे रहे हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन भारत में साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। सैमसंग का यह स्मार्टफोन पिछले साल के Galaxy S24 Ultra का सक्सेसर है। सैमसंग का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ पेश किया गया है, जो One UI 7 कस्टम स्किन पर रन करता है। फिलहाल Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन पर 11 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है। यहां हम आपको सैमसंग के इस स्मार्टफोन पर मिल रही डील के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।
Samsung Galaxy S25 Ultra बैंक ऑफर्स
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे 1,29,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इस फोन का दूसरा वेरिएंट 512 जीबी स्टोरेज के साथ 1,41,999 रुपये और टॉप वेरिएंट 1TB स्टोरेज के साथ 1,65,999 रुपये की कीमत में आता है।
सैमसंग के इस फोन पर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से फुल पेमेंट करने पर 11 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, ईएमआई पेमेंट पर 9000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इस बैंक डिस्काउंट के साथ सैमसंग के इस फोन को 1,18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। इस ऑफर का बेनिफिट सैमसंग की ऑफिशियल वेबसाइट, अमेजन, रिलायंस डिजिटल और फ्लिपकार्ट से उठाया जा सकता है।
Samsung Galaxy S25 Ultra स्मार्टफोन Titanium Silverblue, Titanium GrayTitanium Black, और Titanium Whitesilver कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए अपलब्ध है। इसके साथ ही सैमसंग की वेबसाइट पर तीन स्पेशल कलर - Titanium Jetblack, Titanium Jadegreen, और Titanium Pinkgold भी उपलब्ध है।
Samsung Galaxy S25 Ultra के स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस फोन में 6.9-इंच का Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 2600 निट्स है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Armor 2 का प्रोटेक्शन मिलता है। सैमसंग का यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ बाजार में उतारा गया है। सैमसंग के Galaxy S25 Ultra स्मार्टफो में कई एआई फीचर्स मिलते हैं।
इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का है, जिसके साथ 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा, 50MP टेलीफोटो कैमरा और 10MP सेकेंडरी टेलीफोटो कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।