Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Real Estate Budget 2023: रियल एस्टेट सेक्टर को भी बजट से उम्मीदें, वित्त मंत्री ने पिछले साल किये थे ये एलान

    By Jagran NewsEdited By: Manish Negi
    Updated: Wed, 01 Feb 2023 08:59 AM (IST)

    Budget 2023 केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश करने वाली हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र में वित्त मंत्री अहम एलान कर सकती हैं। घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों को बड़ा तोहफा मिल सकता है।

    Hero Image
    Budget 2023: रियल एस्टेट सेक्टर को भी बजट से उम्मीदें

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। आज देश का आम बजट पेश होने वाला है। मौजूदा सरकार का ये आखिरी पूर्णकालिक बजट है, क्योंकि अगले साल लोकसभा चुनाव है। ऐसे में सरकार आज लोकलुभावन बजट पेश कर सकती है। अन्य सेक्टरों की तरह रियल एस्टेट को भी इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। जानकारों का कहना है कि इस बजट में वित्त मंत्री की पोटली से रियल एस्टेट को लेकर कुछ बड़े एलान हो सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले बजट में रियल एस्टेट के लिए क्या था खास

    • वित्त मंत्री ने एलान किया था का वर्ष 2022-23 में पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए 80 लाख घरों का निर्माण पूरा किया जाएगा। इसके लिए 48,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
    • बजट में कहा गया था कि केंद्र सरकार शहरी क्षेत्रों में मध्यम वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए किफायती आवास बनाने के लिए राज्य सरकारों के साथ काम करेगी।
    • वित्त मंत्री ने सस्ता मकान खरीदने वाले लोगों को तोहफा दिया था। 60 वर्गमीटर तक के मकानों के निर्माण पर टैक्स में छूट की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था।
    • सरकार ने सस्ता मकान लेने के लिए केंद्र सरकार की ओर से डेढ़ लाख की सब्सिडी और राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपये की सब्सिडी का एलान किया गया।

    इसके अलावा घर लेने का सपना देख रहे लोगों को होम लोन पर छूट बढ़ाए जाने की भी उम्मीद है। होम लोन पर छूट मिलने से अफॉर्डेबल हाउसिंग मार्केट में तेजी देखने को मिल सकती है।

    ये भी पढ़ें:

    Budget 2023 Live Updates: निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची, 11 बजे पेश करेंगी आम बजट, कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

    Rail Budget 2023: वंदे भारत, हाइड्रोजन पावर ट्रेनें... वित्त मंत्री देंगी रेलवे सेक्टर से जुड़ी बड़ी सौगात?