Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Budget2019: अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को कर में राहत और कृषि संकट पर कदम उठा सकती है सरकार

    By Praveen DwivediEdited By:
    Updated: Fri, 01 Feb 2019 10:11 AM (IST)

    संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है जो कि 13 फरवरी तक चलेगा

    Budget2019: अंतरिम बजट में मिडिल क्लास को कर में राहत और कृषि संकट पर कदम उठा सकती है सरकार

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। 1 फरवरी 2019 को पेश होने वाले अंतरिम बजट में किसानों और मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि पीयूष गोयल मिडिल क्लास (मध्यवर्ग) को करों में राहत दे सकते हैं और किसानों के संकट को दूर करने के लिए कुछ बड़े कदम भी उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो चुका है जो कि 13 फरवरी तक चलेगा। रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है क्योंकि अरुण जेटली अमेरिका में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। हाल ही में उनका ऑपरेशन हुआ है। इससे पहले भी पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जा चुका है।

    शुक्रवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट में किस तरह की कर छूट दी जा सकती है इस पर अब तक कोई स्पष्टता नहीं है, हालांकि सूत्रों के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 के शुरुआती कुछ महीनों के लिए कुछ कर राहत की घोषणा जरूर हो सकती है। पिछले आम बजट में वित्त मंत्री ने आयुष्मान भारत की घोषणा की थी जिसके लिए सार्वजनिक खर्च (पब्लिक स्पेंडिंग) की जरूरत है और जीएसटी के अंतर्गत मिलने वाला कम राजस्व भी सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है।

    गौरतलब है कि 1 फरवरी 2019 को पेश होने वाला बजट मौजूदा सरकार का आखिरी बजट होगा और यह एक अंतरिम बजट होगा। नई सरकार के गठन के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Budget 2019: बजट सत्र की शुरुआत आज से, अंतरिम बजट पेश होने से पहले जान लें ये 5 बातें