Swiggy के बाद Zomato का फूड लवर्स को झटका! चुकाना होगा भारीभरकम 20% प्लेटफॉर्म फीस
त्योहारी सीजन में जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस (Zomato platform fee hike) में 20% की वृद्धि की है जिससे यह 10 रुपये से बढ़कर 12 रुपये प्रति ऑर्डर हो गई है। यह बढ़ोतरी सभी शहरों में लागू है जहाँ जोमैटो सक्रिय है। स्विगी ने भी चुनिंदा जगहों पर फीस बढ़ाई है।

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन जैसे-जैसे करीब आ रहा है फूड डिलीवरी कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म फीस (Zomato platform fee hike) में बढ़ोतरी कर रही हैं। एक हफ्ते पहले ही स्विगी (Swiggy) के प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाने के बाद फूड डिलीवरी एग्रीगेटर Zomato ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में 20% की बढ़ोतरी की है। इटरनल लिमिटेड की सहयोगी कंपनी ने चार्ज 10 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये प्रति ऑर्डर कर दिया है।
ग्राहकों के लिए यह बढ़ोतरी उन सभी शहरों में हुई है जहां जोमैटो काम करता है। पिछले महीने प्रतिद्वंद्वी स्विगी ने बढ़ती माँग के चलते चुनिंदा जगहों पर 14 रुपये का प्लेटफॉर्म फीस लगाने का एलान किया था।
पिछले साल त्योहारी सीजन से पहले, जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस 6 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया था। यह बढ़ोतरी गुरुग्राम स्थित इस कंपनी द्वारा प्लेटफ़ॉर्म चार्ज 5 रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर 6 रुपये करने के तीन महीने बाद की गई थी।
2023 में सिर्फ 2 रुपये था प्लेटफॉर्म चार्ज
सीईओ दीपिंदर गोयल के नेतृत्व वाली जोमैटो ने मार्जिन में सुधार और लाभप्रदता की ओर बढ़ने के प्रयासों के तहत पहली बार अगस्त 2023 में ₹2 का चार्ज पेश किया था। तब से, जोमैटो ने कई बार चार्ज बढ़ाया है।
इसे 2023 में बढ़ाकर ₹3 और फिर 1 जनवरी, 2024 को ₹4 कर दिया गया। 31 दिसंबर, 2023 को, शुल्क अस्थायी रूप से बढ़ाकर ₹9 कर दिया गया और फिर अक्टूबर 2024 में इसे ₹7 कर दिया गया। उसी महीने बाद में, जोमैटो ने त्योहारी सीजन के दौरान इसे "त्योहारी सीजन प्लेटफॉर्म फीस" कहते हुए इसे और बढ़ाकर ₹10 कर दिया।
इटर्नल शेयर प्राइस
शुक्रवार को एनएसई पर इटर्नल के शेयर 322.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि बेंचमार्क निफ्टी 50 में 0.18% की गिरावट आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।