Paytm के बाद Zomato से भी खत्म हुई चीन की परछाई, जानें 'अली बाबा ग्रुप' क्यों निकला कंपनी से बाहर; बेच डाले ₹5624 करोड़ के शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Shares Drop) के शेयर गुरुवार को 5624 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील के बाद गिरे। अलीबाबा समर्थित एंटफिन सिंगापुर ने इटरनल में अपनी पूरी हिस्सेदारी 5375 करोड़ रुपये में बेचने की संभावना जताई है। जून तिमाही में इटरनल के रेवेन्यू में 70% की बढ़ोतरी हुई जिसमें ब्लिंकिट का योगदान ज़ोमैटो से अधिक रहा। एंट फाइनेंशियल ने पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी भी बेच दी है।
नई दिल्ली। फूड डिलीवरी कंपनी, इटरनल लिमिटेड (Eternal Shares Drop), जिसे पहले जोमैटो के नाम से जाना जाता था, के शेयर गुरुवार, 7 अगस्त को शेयर बाजार में 5,624 करोड़ रुपये के बड़े सौदे के बाद तीन फीसदी से अधिक गिर गए।
ब्लॉक डील के जरिए लगभग 9.2 करोड़ शेयर, जो इटरनल की कुल बकाया इक्विटी का 1.99 फीसदी है, हाथों-हाथ बदले गए। 5,624 करोड़ रुपये का यह लेन-देन 293 रुपये प्रति शेयर पर हुआ, जो पिछले सत्र के बंद भाव से लगभग दो फीसदी कम है। दोपहर 2 बजे एनएसई पर इटर्नल के शेयर 0.8 फीसदी की गिरावट के साथ 296.45 रुपये पर थे।
रिपोर्टों में बताया गया था कि अलीबाबा सपोर्टेड एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड, क्लीन-अप ट्रेड में ब्लॉक डील के माध्यम से जोमैटो की मूल कंपनी इटरनल लिमिटेड में अपनी पूरी हिस्सेदारी 5,375 करोड़ रुपये में बेचने की संभावना है।
एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, जून 2025 तक एंटफिन सिंगापुर होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड के पास इटरनल लिमिटेड में 1.95 फीसदी हिस्सेदारी या 18.84 करोड़ शेयर थे।
पिछले महीने, इटरनल ने जून तिमाही के रेवेन्यू में 70 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की, क्योंकि उसके क्विक कॉमर्स ऑर्डर का मूल्य पहली बार उसके फूड-डिलीवरी व्यवसाय से आगे निकल गया, जिससे उसकी कमाई में इजाफा हुआ। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में, ब्लिंकिट का नेट ऑर्डर प्राइस 127 फीसदी बढ़कर 9,203 करोड़ रुपये हो गया, जो पहली बार ज़ोमैटो से आगे निकल गया।
इसके अलावा, चीनी अरबपति जैक मा की एंट फाइनेंशियल ने 5 अगस्त को पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस में अपनी पूरी 5.84 फीसदी हिस्सेदारी खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 3,980 करोड़ रुपये में बेचकर बाहर निकल गई।
एंट ग्रुप ने अपनी सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बीवी के माध्यम से नोएडा स्थित वन97 कम्युनिकेशंस के लगभग 3.73 करोड़ इक्विटी शेयर बड़े सौदों में बेचे। एंट ग्रुप, जिसे पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था, चीनी समूह अलीबाबा ग्रुप की एक सहयोगी कंपनी है। एंट ग्रुप 2021 में लिस्टिंग के बाद से पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।