खुशखबरी! Zomato देगी बच्चों के पालन-पोषण के लिए 26 हफ्तों की छुट्टी, 3 साल में कभी भी लेने का मिलेगा ऑप्शन, पढ़ें डिटेल
इटरनल ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नयी पैरेंटिंग लीव पॉलिसी (Eternal Parental Leave Policy) पेश की है। इसने बच्चे के जन्म के समय मिलने वाले 26 सप्ताह के अवकाश के लिए एक नया फ्रेमवर्क तैयार किया है जिसके तहत इन छुट्टियों का इस्तेमाल कर्मचारी अब तीन साल में कर पाएंगे और इसमें बच्चे के जन्म से पहले छुट्टी लेने का ऑप्शन भी होगा।

नई दिल्ली। जोमैटो (Zomato) और ब्लिंकिट (Blinkit) की पैरेंट कंपनी इटरनल लिमिटेड (Eternal Ltd) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया पैरेंटिंग लीव (Eternal Parental Leave Policy) स्ट्रक्चर पेश किया है। कंपनी ने बुधवार को कहा कि इसने बच्चे के जन्म के समय मिलने वाले 26 सप्ताह के अवकाश के लिए एक नया फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिसके तहत इन छुट्टियों का इस्तेमाल कर्मचारी अब तीन साल में कर पाएंगे और इसमें बच्चे के जन्म से पहले छुट्टी लेने का ऑप्शन भी होगा।
ये भी पढ़ें - ये हैं दुनिया के सबसे ताकतवर अरबपति कारोबारी, हर कोई खरीदना चाहता है इनसे Semiconductor Chip, रिलायंस-TCS-इंफोसिस भी मुरीद !
हर किसी को मिलेगा फायदा
इटरनल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह पॉलिसी लैंगिक भेदभाव (Gender Discrimination) के बिना सभी माता-पिता का सपोर्ट करती है, चाहे वे बच्चे को जन्म दें या न दें ..चाहे वे बच्चे का गोद लें या सरोगेसी का रास्ता चुनें।
इटरनल की वाइस प्रेसिडेंट (एचआर) निहारिका मोहंती के अनुसार यह नई पॉलिसी न केवल आधुनिक ‘पैरेन्टिंग’ के बारे में हमारी विकसित होती समझ को दर्शाती है, बल्कि एक ऐसा माहौल बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है जहां हर एक शख्स वर्कप्लेस और घर दोनों जगह समर्थित और सशक्त महसूस करे।
पैरेंट्स से किया गया विचार-विमर्श
इटरनल ने कहा कि उसकी इस पॉलिसी में यह बदलाव इटरनल की पैरेंट्स कम्युनिटी के साथ काफी विचार-विमर्श के बाद किया गया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि परिवार की जरूरतें जन्म के तुरंत बाद की अवधि से कहीं अधिक होती हैं।
इटरनल के मुताबिक रिसर्च से ये पता चलता है कि करीब 75 प्रतिशत कामकाजी माता-पिता न केवल शुरुआती महीनों में बल्कि अपने बच्चे के तीन साल के होने तक करियर की जिम्मेदारियों और पारिवारिक जीवन के बीच फंसा हुए महसूस करते हैं।
नवजात शिशु बीमा कवरेज भी मिलेगा
अपडेटेड पॉलिसी इटरनल के व्यापक पैरेंटल सपोर्ट फ्रेमवर्क का हिस्सा है, जो कंपनी की ग्रुप हेल्थ पॉलिसी के तहत पहले दिन से नवजात शिशु बीमा कवरेज भी प्रदान करती है। साथ ही फर्टिलिटी और फैमिली प्लानिंग (जैसे एग फ्रीजिंग कवरेज और इनफर्टिलिटी) ट्रीटमेंट सपोर्ट भी प्रोवाइड करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।