Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato के COO रिन्शुल चंद्रा ने दिया इस्तीफा, क्या शेयरों में देखने को मिलेगा असर?

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 02:35 PM (IST)

    Zomato COO Rinshul Chandra Resigned फूड डिलवरी ऐप जोमेटो के सीओओ रिन्शुल चंद्रा ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी में तकरीबन 7 साल तक काम किया था। कल यानी 7 अप्रैल को उनका कंपनी में काम आखिरी दिन था। रिन्शुल ने ईमेल कर अपने इस्तीफा का कारण बताया है। हालांकि इस खबर का नेगेटिव असर अब तक जोमेटो के शेयरों पर देखने को नहीं मिला है।

    Hero Image
    Zomato के COO ने क्यों दिया इस्तीफा?

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 5 अप्रैल यानी शनिवार के दिन जोमैटो की पूर्ण सीओओ (chief Operating Officer) रिन्शुल चंद्रा ने कंपनी के सीईओ को इस्तीफा दे दिया था। उनका आखिरी दिन 7 अप्रैल को था। उन्होंने जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल को ईमेल कर रिजाइनेशन का कारण भी बताया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोमैटो की पूर्ण सीओओ रिन्शुल चंद्रा ने साल 2018 में कंपनी को ज्वाइन किया था। जिसके बाद साल 2023 से वे जोमैटो के लिए सीओओ के रूप में काम कर रहे थे। इसके साथ ही कंपनी की तरफ से अभी तक ये ऐलान नहीं किया गया है कि वे रिन्शुल के बदले किसे सीओओ के पोस्ट पर रखने वाले है।

    ईमेल के जरिए बताया रिजाइनेशन का कारण

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिन्शुल चंद्रा ने जोमैटो के सीईओ दीपेंद्र गोयल को एक ईमेल लिखा है। इस ईमेल के जरिए उन्होंने अपने इस्तीफा का कारण भी स्पष्ट किया है। ईमेल के अनुसार रिन्शुल चंद्रा ने ये फैसला अपनी ग्रोथ या बढ़ोतरी को देखते हुए लिया है। इसके साथ ही वे अच्छे अवसर की भी तलाश कर रहे हैं।

    ईमेल में पूर्ण सीओओ ने क्या लिखा?

    रिन्शुल चंद्रा ने कंपनी के सीईओ को ईमेल लिखते हुए कहा कि दिपी, मैं अपने सीओओ पद से इस्तीफा दे रहा हूं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी का नाम Food Ordering & Delivery business Eternal Limited लिखा था। उन्होंने ये ईमेल 5 अप्रैल को सेंड किया था। उनका लास्ट वर्किंग डे 7 अप्रैल 2025 रहा। इसके साथ ही उन्होंने इस्तीफा का कारण बताते हुए लिखा कि वे नए अवसर और पसर्नल और प्रोफेशनल ग्रोथ की वजह से रिजाइन कर रहे हैं।

    इसके साथ ही उन्होंने कंपनी में बिताए गए सात साल के अवसर पर मिलने वाले मौके, तरीकी अन्य चीजों के लिए धन्यवाद भी किया।

    जोमैटो के शेयर पर कितना दिखा असर?

    इस खबर का अभी तक जोमैटो के शेयर पर असर देखने को नहीं मिला है। अभी लिखते समय बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में जोमैटो के शेयर 8.30 फीसदी बढ़ोतरी के साथ ट्रेड कर रहे हैं। अभी इसके एक शेयर की कीमत 218.05 रुपये है।

    यह भी पढ़ें: लगातार गिरावट के बीच सोशल मीडिया पोस्ट से कैसे आई यूएस बाजार में रौनक?