लगातार गिरावट के बीच सोशल मीडिया पोस्ट से कैसे आई यूएस बाजार में रौनक?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैरिफ को लेकर एक पोस्ट साझा हुई। जिसके बाद अमेरिकी शेयर बाजारों में कुछ मिनट के लिए उछाल देखने को मिला। हालांकि बाद में इस पोस्ट की पुष्टि की गई फिर ये पता चला कि ये बस अफवाह या गलत फेमी है। जिसके बाद फिर से यूएस स्टॉक मार्केट गिरने लगा। आज भी अमेरिकी बाजार में बिकवाली देखी गई है।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 2 अप्रैल देर रात अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही विश्व अर्थव्यवस्था डगमगाई हुई है। अमेरिका में आर्थिक मंदी का आसार है। वहीं कल से ही अमेरिकी स्टॉक मार्केट में बिकवाली देखी गई है।
लेकिन कल यानी 7 अप्रैल को यूएस शेयर बाजार के लिए ऐसा समय भी रहा, जब एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण बड़ी उछाल देखी गई। हालांकि ये उछाल कुछ वक्त के लिए थी। इस बात से ही पता चलता है कि टैरिफ खबरों का शेयर बाजारों पर कितना प्रभाव पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पोस्ट पर क्या साझा हुआ ?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टैरिफ को लेकर एक पोस्ट साझा होती है। ये पोस्ट Walter Bloomberg नामक अकाउंट ने साझा की थी। इस अकाउंट के एक्स प्लेटफॉर्म पर 1 मिलियन फॉलोवर है।
पोस्ट में लिखा गया, “ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों के लिए 90 दिन तक टैरिफ रोकने का फैसला किया। हालांकि इसमें चीन शामिल नहीं है। इस पोस्ट में केविन हैसेट, नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल का संदर्भ दिया है। "
यूएस स्टॉक मार्केट में दिखा असर
इस पोस्ट के साझा होने के बाद यूएस स्टॉक मार्केट में अचानक एक उछाल देखा गया। S&P 500 जो 4.7 फीसदी डाउन चल रही थी। उसमें एकदम से ही 3.4 फीसदी का उछाल देखा गया। हालांकि ये बढ़ोतरी कुछ समय के लिए रही।
इसके साथ ही सीएनबीसी चैनल में भी सुबह 10.15 बजे टैरिफ रोकने को लेकर एक खबर चली। सीएनबीसी का कहना था कि उन्होंने ये खबर राउटर एजेंसी द्वारा ली गई थी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 10.08 से लेकर 10:18 बजें तक यानी लगभग 10 मिनट में S&P 500 में लगभग 2.4 ट्रिलियन जोड़े गए। हालांकि इसके बाद अमेरिकी बाजार में फिर से बिकवाली शुरू हो गई।
भारतीय शेयर में आई रिकवरी
आज भारतीय शेयर बाजार सुबह मजबूती के साथ खुले। प्री-ओपन में ही स्टॉक मार्केट लगभग 800 अंक से भी ज्यादा की उछाल पर रहें। अभी लिखते समय, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स लगभग 1500 से अधिक अंक की बढ़ोतरी के साथ 74,730 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी भी खरीदारी के मूड पर दिखाई दे रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 500 अंक की बढ़ोतरी के साथ 22,645 पर ट्रेड कर रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।