जेरोधा वाले निखिल कामथ ने इस सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी में किया करोड़ों का निवेश, जानें क्या है खास
उद्यमी निखिल कामथ ने गोल्डी सोलर में 137.50 करोड़ रुपये का निवेश (Nikhil Kamath New Investment) किया है जिससे कंपनी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। गोल्डी सोलर ने पिछले एक साल में अपनी विनिर्माण क्षमता को 3 गीगावाट से 14.7 गीगावाट कर लिया है। कामथ ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में घरेलू कंपनियों को समर्थन देने के महत्व पर जोर दिया।

नई दिल्ली। उद्यमी और निवेशक निखिल कामथ ने भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल निर्माण कंपनी गोल्डी सोलर में 137.50 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस निवेश से कंपनी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होने और भारत को एक अग्रणी वैश्विक नवीकरणीय ऊर्जा केंद्र के रूप में स्थापित करने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: Zerodha फाउंडर की बड़ी चेतावनी, एक्सचेंजों और ब्रोकर्स के लिए बुरी बन सकती है यह खबर! ऐसा क्यों बोले नितिन कामत?
गोल्डी सोलर ने पिछले एक साल में अपनी विनिर्माण क्षमता को 3 गीगावाट से तेज़ी से बढ़ाकर 14.7 गीगावाट कर लिया है। कंपनी सूरत, गुजरात में अपने सौर सेल विनिर्माण का विस्तार कर रही है और भारत में स्वच्छ ऊर्जा की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिए उच्च दक्षता वाले सौर पीवी मॉड्यूल पेश कर रही है।
जेरोधा के को-फाउंडर, कामथ ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में घरेलू कंपनियों को समर्थन देने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "भारत में नवीकरणीय ऊर्जा एक विशाल क्षेत्र है और हमारे अपने क्षेत्र में ही वैश्विक स्तर की कंपनियाँ बनाने के लिए भी उतने ही बड़े अवसर मौजूद हैं। देश में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में तेज़ी लाने के लिए इन कंपनियों का समर्थन करना ज़रूरी है।"
यह निवेश सौर ऊर्जा की बढ़ती घरेलू मांग के बीच हुआ है, जिसे 2030 तक 280 गीगावाट तक पहुंचाने के सरकारी प्रयासों से बल मिला है। सरकार के समर्थन में विदेशी मॉड्यूलों पर आयात शुल्क और उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत स्थानीय निर्माताओं के लिए प्रोत्साहन शामिल हैं।
ईश्वरभाई ढोलकिया द्वारा 2011 में स्थापित, गोल्डी सोलर प्रमुख सौर मॉड्यूल निर्माताओं में से एक है। सूरत में अपनी सुविधाओं के साथ, यह कंपनी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों के लिए बड़े पैमाने पर सौर सेल निर्माण में उतर रही है।
गोल्डी सोलर ने कहा कि इसकी वृद्धि भारत के डीकार्बोनाइजेशन और 2070 से पहले शून्य उत्सर्जन प्राप्त करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है। उभरती प्रौद्योगिकियों में निवेश करके, कंपनी एक स्थायी भविष्य के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने का लक्ष्य रखती है।
कामथ के निवेश से गोल्डी सोलर के अभिनव सौर समाधान पेश करने और बाजार में अपनी पहुंच बढ़ाने के मिशन को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।