Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीरोधा वाले नितिन कामथ ने किया इस म्यूचुअल फंड कंपनी में निवेश, जानें कितना लगा दिया पैसा?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 12:09 AM (IST)

    जीरोधा फाउंडर नितिन कामथ की फिनटेक इन्वेस्टमेंट विंग रैनमैटर ने कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड (CFPSL) में पैसा लगाया है। ये निवेश तब हुआ जब कैपिटलमाइंड ने अपने म्यूचुअल फंड (Capitalmind Mutual Fund) बिजनेस को शानदार तरीके से शुरू किया। रैनमैटर ने 10% हिस्सा लिया है। हालांकि रैनमैटर ने साफ किया है कि वह उसके बोर्ड में दखल नहीं देगा ताकि कंपनी की आजादी बनी रहे।

    Hero Image
    नितिन कामथ की फिनटेक इन्वेस्टमेंट विंग रैनमैटर ने कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड में पैसा लगाया है।

    नई दिल्ली| Mutual Fund Investment : म्यूचुअल फंड की दुनिया ने बढ़िया खबर आई है। जीरोधा फाउंडर नितिन कामथ (Zerodha Founder Nithin Kamath) की फिनटेक इन्वेस्टमेंट विंग रैनमैटर (Rainmeter) ने कैपिटलमाइंड फाइनेंशियल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड  (CFPSL) में पैसा लगाया है। ये निवेश तब हुआ जब कैपिटलमाइंड ने अपने म्यूचुअल फंड (Capitalmind Mutual Fund) बिजनेस को शानदार तरीके से शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैनमैटर ने कंपनी में 10% हिस्सा लिया है और उसने साफ किया कि वह उसके बोर्ड में दखल नहीं देगा ताकि कंपनी की आजादी बनी रहे। कैपिटलमाइंड की यह पहली और बड़ी संस्थागत फंडिंग है, जो इसके म्यूचुअल फंड बिजनेस की सफल लॉन्चिंग के बाद आई है। 

    कैपिटलमाइंड ने हाल ही में अपना पहला म्यूचुअल फंड 'कैपिटलमाइंड फ्लेक्सी कैप फंड' लॉन्च किया। इस न्यू फंड ऑफर (NFO) में 45 करोड़ रुपए जुटाए गए, जिसमें 75% डायरेक्ट प्लान से और आधे से ज्यादा पैसे जीरोधा के कॉइन प्लेटफॉर्म से आए। बाकी 25% रेगुलर प्लान से आए, जो दिखाता है कि डिस्ट्रीब्यूटर भी काफी खुश हैं। 

    यह भी पढ़ें- महारथी बने ये 5 स्टॉक, एक ही दिन में करा दी गजब की कमाई, रिटर्न देख खुशी से झूम उठे निवेशक

    जीरोधा फाउंडर नितिन कामथ क्या बोले?

    इस निवेश को लेकर जीरोधा और रैनमैटर के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने कहा कि "हम उन इनोवेटिव कंपनियों को सपोर्ट करना चाहते हैं, जो लोगों को अपने पैसे का बेहतर इस्तेमाल सिखाएं। कैपिटलमाइंड का डेटा-ड्रिवन और पारदर्शी तरीका मुझे शुरू से ही पंसद आया है।

    हमारा निवेश इन्हें एसेट मैनेजमेंट कंपनी बनाने में मदद करेगा। SEBI के नियमों के अनुसार हमारी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा नहीं होगी और हम बोर्ड में शामिल नहीं होंगे, जिससे इनकी स्वतंत्रता बनी रहे।"

    कैपिटलमाइंड के सीईओ ने क्या कहा?

    कैपिटलमाइंड के एमडी और CEO Deepak Shenoy ने कहा कि "नितिन ने सालों पहले मुझे क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग में रुचि लेने को प्रेरित किया था। आज उनका हमारी कंपनी में निवेश इस सफर की बड़ी मान्यता है। इससे हमें बाजार में एक अहम खाली जगह भरने का मौका मिलेगा।

    हमारा मकसद आसान और समाधान आधारित प्रोडक्ट्स से निवेशकों की जटिल समस्याओं को हल करना है। जैसे कि SEBI के टारगेट-डेट फंड्स का विचार।"

    खास बात है कि रैनेमैटर क यह निवेश 15 साल पुराने रिश्ते को नया रूप देता है। दीपक शेनॉय ने 2010 में जीरोधा की शुरुआत में सलाहकार की भूमिका निभाई थी। 

    क्या है आगे की प्लानिंग?

    कैपिटलमाइंड अपने दो बिजनेस-म्यूचुअल फंड और PMS को अलग-अलग तरीके से बढ़ाना चाहता है। म्यूचुअल फंड आम लोगों के लिए नई-नई स्कीम्स लाएगा, जबकि PMS अमीर क्लाइंट्स के लिए म्यूचुअल फंड बास्केट से टैक्स बचाने वाले ऑप्शंस देगा।

    PMS पहले से 450 करोड़ रुपए मैनेज कर रहा है। आने वाले 7 साल में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री 15% की रफ्तार से बढ़कर 200 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। कैपिटलमाइंड को भरोसा है कि वो रिटेल मार्केट में बड़ा हिस्सा ले सकता है। अगर 0.5% हिस्सा मिला, तो 1 लाख करोड़ रुपए का AUM हो सकता है। 

    बता दें कि यह निवेश कैपिटलमाइंड की टीम को आगे बढ़ाने, बेहतर प्रोडक्ट लाने और इनोवेशन के जरिए निवेश की दुनिया में कुछ नया करने की ताकत देगा।