Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PNB: स्टूडेंट्स के लिए है यह खास अकाउंट, जानें इसके फीचर्स

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Thu, 25 Apr 2019 08:58 AM (IST)

    पीएनबी विद्यार्थी सेविंग्स फंड अकाउंट में स्टूडेंट्स के लिए बहुत से फीचर्स मुफ्त रखे गए हैं जिनका इस्तेमाल पढ़ाई के दौरान किया जा सकता है

    PNB: स्टूडेंट्स के लिए है यह खास अकाउंट, जानें इसके फीचर्स

    नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। पंजाब नेशनल बैंक में स्टूडेंट्स के लिए सेविंग्स अकाउंट खोले जाते हैं। PNB के पीएनबी विद्यार्थी सेविंग्स फंड अकाउंट में स्टूडेंट को किसी भी तरह के न्यूनतम बैलेंस को बनाए रखने की जरूरत नहीं है। इस अकाउंट को किसी भी अधिकृत शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाला स्टूडेंट खुलवा सकता है। इस अकाउंट को खुलवाने के लिए प्रोसेस सामान्य सेविंग अकाउंट जैसा ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएनबी विद्यार्थी सेविंग्स फंड अकाउंट में स्टूडेंट्स के लिए बहुत से फीचर्स मुफ्त रखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल पढ़ाई के दौरान किया जा सकता है। यहां हम इस अकाउंट में मुफ्त में मिलने वाले फीचर्स के बारे में बता रहे हैं।

    चेक बुक: अगर चेक बुक की बात की जाए तो स्टूडेंट सेविंग अकाउंट में प्रति वर्ष 20 पन्नों की दो चेक बुक फ्री मिलती हैं।

    न्यूनतम बैलेंस: इस अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि स्टूडेंट्स के लिए यह एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट है।

    इंटरनेट बैंकिंग: इंटरनेट बैंकिंग आज के समय में बहुत ज्यादा जरूरी है। इसलिए स्टूडेंट्स को पीएनबी के इस खास अकाउंट में इंटरनेट बैंकिंग की सर्विस भी फ्री में दी जा रही है।

    एटीएम-डेबिट कार्ड: एटीएम-डेबिट कार्ड की बात की जाए तो इस अकाउंट के साथ एटीएम-डेबिट कार्ड भी फ्री मिलेगा। इसमें वार्षिक मेंटेनेंस चार्ज लगाया जा सकता है।

    डिमांड ड्राफ्ट: डिमांड ड्राफ्ट की बात की जाए तो इस अकाउंट में स्टूडेंट को फीस भरने के लिए सभी तरह के डिमांड ड्राफ्ट मुफ्त में मिलेंगे।

    वैलिडिटी: पीएनबी का यह स्टूडेंट अकाउंट खाताधारक की आयु 21 साल होने तक वैलिड रहेगा। कुछ स्थितियों में इस अकाउंट का लाभ 25 साल की आयु तक भी लिया जा सकता है।

    सेविंग फंड अकाउंट के लिए फोटो, परिचय, नॉमिनेशन, केवाईसी आदि जैसे अन्य सभी दिशानिर्देश भी इन अकाउंट पर लागू रहेंगे।