इस बैंक के ग्राहक अब Credit Card से भी कर पाएंगे UPI पेमेंट, Credit Free पीरियड फीचर का भी मिलेगा लाभ
Yes Bank ने RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI भुगतान लॉन्च किया है। ग्राहक अब अपने येस बैंक Rupay क्रेडिट कार्ड को BHIM PhonePe Paytm Google Pay Slice MobiKwik और PayZapp जैसे UPI-इनेबल्ड ऐप्स से लिंक कर सकते हैं। Yes Bank ने कहा कि ग्राहक अब credit-free पीरियड फीचर का लाभ उठा सकते हैं जो पहले पीओएस/ईकॉम आधारित लेनदेन तक सीमित थी।

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन को बढ़ाने के लिए Yes Bank ने RuPay क्रेडिट कार्ड के माध्यम से UPI भुगतान लॉन्च किया है। ग्राहक अब अपने येस बैंक Rupay क्रेडिट कार्ड को BHIM, PhonePe, Paytm, Google Pay, Slice, MobiKwik और PayZapp जैसे UPI-इनेबल्ड ऐप्स से लिंक कर सकते हैं। एक बार लिंक हो जाने पर ग्राहक अतिरिक्त सेक्यूरिटी के साथ क्रेडिट कार्ड-आधारित लेनदेन कर सकते हैं।
.jpg)
RuPay क्रेडिट कार्ड से कर सकेंगे UPI पेमेंट
Yes Bank ने कहा कि ग्राहक अब 'credit-free' पीरियड फीचर का लाभ उठा सकते हैं, जो पहले पीओएस/ईकॉम आधारित लेनदेन तक सीमित थी। इससे डिजिटल भुगतान की सुविधा और बढ़ गई है। RuPay क्रेडिट कार्ड के बिना मौजूदा येस बैंक क्रेडिट कार्ड ग्राहक एक वर्चुअल येस बैंक RuPay क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और इसे अपने मौजूदा UPI ऐप से लिंक कर सकते हैं।
इसको लेकर येस बैंक के कार्यकारी निदेशक राजन पेंटल ने कहा कि येस बैंक देश में सभी यूपीआई व्यापारी लेनदेन का लगभग 40% अधिकार देता है। हमारी डिजिटल शक्ति को देखते हुए, पिछले कुछ वर्षों में, हमने ऐसी क्षमताएं बनाई हैं जो बड़े पैमाने पर डिजिटल लेनदेन को सशक्त बना सकती हैं, जिससे लाखों ग्राहकों के जीवन पर असर पड़ेगा।
RuPay क्रेडिट कार्ड से होगा ये फायदा
उन्होने आगे कहा कि RuPay क्रेडिट कार्ड पर हमारी UPI भुगतान सुविधा का लॉन्च उस प्रयास का एक प्रमाण है, जिसके माध्यम से हमारा लक्ष्य ग्राहकों को एक पुरस्कृत और सुविधाजनक बैंकिंग अनुभव प्रदान करना है। इस सहयोग के साथ, हमारा लक्ष्य डिजिटल रूप से स्थापित होने की दिशा में भारत की प्रगति को और मजबूत करना है।
उन्होने आगे कहा कि सशक्त अर्थव्यवस्था, ग्राहकों के लिए एक सुरक्षित, संरक्षित और निर्बाध भुगतान अनुभव प्रदान कर रही है। RuPay क्रेडिट कार्ड पर UPI सक्षम करने से ग्राहक को कई फायदे मिलेंगे और UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध लाखों व्यापारियों के बीच भुगतान स्वीकार्यता बढ़ेगी, साथ ही क्रेडिट कार्ड के लाभ भी बढ़ेंगे।
वर्चुअल कार्ड से बढ़ेगी सुरक्षा
एनपीसीआई की मुख्य परिचालन अधिकारी प्रवीना राय ने कहा, "यूपीआई पर यस बैंक RuPay Credit Card के एकीकरण के साथ, व्यक्ति RuPay के अत्यधिक सुरक्षित नेटवर्क पर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर निर्बाध लेनदेन कर सकते हैं, जिससे उनके कार्ड को भौतिक रूप से ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।"
देश में क्रेडिट कार्ड की मांग लगातार बढ़ रही है, UPI पर RuPay क्रेडिट कार्ड क्रेडिट खपत की धारणा को बदल रहा है और विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में क्रेडिट पैठ को गहरा करने की क्षमता रखता है।''


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।