Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yatra Online के शेयर हुए बाजार में लिस्ट, शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी से ज्यादा गिरे स्टॉक

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka Kumari
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 12:14 PM (IST)

    Share Market Today आज शेयर बाजार में Yatra Online कंपनी के शेयर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयर सेंसेक्स और निफ्टी दोनों पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी का आईपीओ इस महीने निवेशकों के लिए खुला थी। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के शेयर आज 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Yatra Online के शेयर हुए बाजार में लिस्ट

     नई दिल्ली, एजेंसी। यात्रा ऑनलाइन (Yatra Online) कंपनी के शेयर गुरुवार को 142 रुपये के निर्गम मूल्य के मुकाबले 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सूचीबद्ध हुए। कंपनी के शेयर प्री-स्पेशल ओपन सत्र में लिस्ट हुए हैं। 

    आज बीएसई पर कंपनी के शेयर निर्गम मूल्य से 8.45 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 130 रुपये पर अपनी शुरुआत की। यह 10.28 फीसदी गिरकर 127.40 रुपये पर आ गया। वहीं, एनएसई पर कंपनी के शेयरों ने 10.21 फीसदी की गिरावट दर्ज करते हुए 127.50 रुपये पर कारोबार शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरुआती सौदों में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,127 करोड़ रुपये था। खबर लिखते वक्त कंपनी के शेयर 10 फीसदी के साथ कारोबार कर रहे थे।

    कंपनी का आईपीओ

    ट्रैवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन के शुरुआती सार्वजनिक ऑफर को पिछले हफ्ते 1.61 गुना सब्सक्राइब किया गया था। कंपनी ने 602 करोड़ रुपये तक का ताजा इश्यू जारी किया। इसमें से 1.21 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 135-142 रुपये प्रति शेयर थी।

    कंपनी आईपीओ से जुटाए राशि में से 150 करोड़ रुपये तक का इस्तेमाल रणनीतिक निवेश, अधिग्रहण और अकार्बनिक विकास के लिए किया जाएगा। वहीं, बाकी 392 करोड़ रुपये तक का उपयोग ग्राहक अधिग्रहण और प्रतिधारण, प्रौद्योगिकी और अन्य जैविक विकास पहलों में निवेश के लिए करेगी।

    कंपनी के बारे में

    यात्रा ऑनलाइन लिमिटेड कॉर्पोरेट ग्राहकों की संख्या के मामले में एक कॉर्पोरेट ट्रैवल सेवा सर्विस देती है। यह सकल बुकिंग राजस्व और परिचालन राजस्व के मामले में प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल खिलाड़ियों के बीच देश की तीसरी सबसे बड़ी ऑनलाइन ट्रैवल कंपनी है।