Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में बैठते ही स्मार्टफोन पूछेगा म्यूजिक चलाना है या नहीं

    By Edited By:
    Updated: Thu, 09 Jan 2014 11:13 AM (IST)

    स्मार्टफोन के जरिये मोबाइल की दुनिया बदलने के बाद अब कंपनियां इसमें और नए-नए फीचर जोड़ने की तैयारियों में जुटी हैं। इसी कड़ी में याहू इंक ऐसे एप्लीकेशन लाने की रणनीति पर काम कर रही है जिससे आपका फोन माहौल के हिसाब से खुद ब खुद काम करे। कार में बैठने पर वह आपसे पूछे कि संगीत चलाया जाए या फिर मैप खोल

    लास वेगास। स्मार्टफोन के जरिये मोबाइल की दुनिया बदलने के बाद अब कंपनियां इसमें और नए-नए फीचर जोड़ने की तैयारियों में जुटी हैं। इसी कड़ी में याहू इंक ऐसे एप्लीकेशन लाने की रणनीति पर काम कर रही है जिससे आपका फोन माहौल के हिसाब से खुद ब खुद काम करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में बैठने पर वह आपसे पूछे कि संगीत चलाया जाए या फिर मैप खोला जाए। जिम जाएं तो फोन अपने आप फिटनेस से जुड़े एप्लीकेशन चलाए। याहू की सीईओ मेरिसा मायर ने लास वेगास में आयोजित इंटरनेशनल कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) में बताया कि नई तकनीक की बढ़ती मांग के बीच कंपनी ने रणनीति बदलने की तैयारी कर ली है। इसके लिए ही स्मार्टफोन एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी एविएट का अधिग्रहण किया गया है। यह कंपनी मोबाइल उपभोक्ताओं की जरूरतों के हिसाब से एप्लीकेशन तैयार करती है।

    आने वाले हैं ये धमाकेदार स्मार्टफोन, जानें क्या होगी कीमत और खासियत

    वर्ष 2013 के सर्वाधिक डाउनलोड किए गए एप्स

    नया एप इसी साल बाजार में उतारा जाएगा। मोबाइल पर याहू इस्तेमाल करने वालों की संख्या 40 करोड़ को पार कर गई है। ऐसा ही एप्लीकेशन लाने की घोषणा गूगल ने वर्ष 2012 में की थी। इस शो में याहू ने तकनीक और खाने पर केंद्रित डिजिटल मैगजीन भी पेश की है। इसके अलावा एक ऐसा एप भी पेश किया है जो दिन भर की खबरों को संक्षिप्त रूप में दिखाता है। मायर ने बताया कि वह विापन खरीदने वालों के हिसाब से नीति बनाएगी।