Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Online Payment: गलत अकाउंट में कर दिया UPI से पेमेंट? फटाफट करें ये काम तो मिल जाएंगे पूरे पैसे

    By Abhinav ShalyaEdited By: Abhinav Shalya
    Updated: Sun, 21 May 2023 12:18 AM (IST)

    Digital Transaction अगर आपने UPI से किसी गलत अकाउंट में भुगतान कर दिया है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है आप ऑनलाइन शिकायत करके आसानी से रिफंड पा सकते हैं। इसका प्रोसेस हम बताने जा रहे हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    Online payment how to get refund if you did wrong digital transaction

    नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। Digital Transaction: आज के टाइम में हर कोई ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लेनदेन करना पसंद करता है। वैसे तो डिजिटल पेमेंट करते समय लोग सावधानी से ट्रांजैक्शन करते हैं। लेकिन कई बार एक गलती की वजह से ट्रांजैक्शन करते समय पैसे गलत खाते में पहुंत जाता है। ऐसे करने के बाद आपको ज्यादा टेंन लेने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से रिफंड पा सकते हैं, जिसका तरीका हम अपनी रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गलत ट्रांजैक्शन से जुड़े कई शिकायत मिलने के कारण आरबीआई ने पैसे रिफंड करने के प्रोसेस को आसान कर दिया है। इसके लिए आपको बैंक में शिकायत दर्ज करनी होगी।

    कैसे करें शिकायत?

    अगर आपसे भी कभी किसी गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं, तब आप इन तरीकों से रिफंड पा सकते हैं।

    • जब भी आप यूपीआई (UPI) या फिर नेट बैंकिंग (NET BANKING) से गलत अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं तब आप 18001201740 (टोल फ्री) नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें। यहां आपको सारी डिटेल्स देनी होगी।
    • आप अपने बैंक में जाएं, उसके बाद फॉर्म भरकर सारी जानकारी दें। इसके बाद बैंक अधिकारी आपको कंप्लेंट नंबर या रिक्वेस्ट नंबर देगा।
    • आप bankingombudsman.rbi.org.in को भी ई-मेल कर सकते हैं। यहां आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
    •  आप बैंक से सर्विस कस्टमर डिपार्टमेंट को भी ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
    •  आप अपने बैंक में जाकर संपर्क कर सकते हैं। बैंक के मैनेजर से भी आप इस मामले को लेकर बात कर सकते हैं।

    इन बातों का रखें ध्यान

    आपको शिकायत दर्ज करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपके पास गलत ट्रांसफर का अधिकारिक नोटिफिकेशन होना चाहिए। ये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। इसी के साथ यूपीआई और नेट बैंकिंग के बाद फोन पर मिलने वाले मैसेज को डिलीट नहीं करना चाहिए। इस मैसेज में एक PPBL नंबर होता है। ये एक प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

    पैसे रिफंड कब होंगे?

    अगर आपकी पेमेंट किसी गलत नंबर वाले अकाउंट में होती है तब आपको तुरंत पैसे वापस मिल जाएगा। लेकिन अगर आपने किसी मान्य अकाउंट यानी कि किसी वेरिफाइड अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये हैं तब ये उस व्यक्ति पर निर्भर करता है। अगर अकाउंट होल्डर्स ने ट्रांजैक्शन रिवर्स को मंजूरी दे दी है, तब आपको जल्द से जल्द रिफंड मिल जाएगा। ध्यान रहे कि आप गलत ट्रांजैक्शन की शिकायत 3 दिन के भीतर ही कर सकते हैं।