Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WPI Inflation: खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी आई गिरावट, फरवरी में WPI 0.20 फीसदी रही

    Updated: Thu, 14 Mar 2024 12:08 PM (IST)

    WPI Inflation वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने फरवरी के थोक महंगाई दर जारी कर दी है। फरवरी में थोक महंगाई दर 0.20 फीसदी रहा है। 12 मार्च 2024 को खुदरा महंगाई दर जारी हुई थी। फरवरी में रिटेल इन्फलेशन 5.09 फीसदी रहा। महंगाई दर में आई गिरावट से आम आदमी को महंगाई के मोर्च पर राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर..

    Hero Image
    खुदरा महंगाई के बाद थोक महंगाई में भी आई गिरावट

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। फरवरी 2024 के थोक महंगाई दर (WPI inflation) जारी हो गए हैं। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बताया कि फरवरी में थोक महंगाई दर 0.20 फीसदी रही है। जनवरी 2024 में थोक महंगाई दर 0.27 फीसदी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 मार्च 2024 को जारी रिटेल महंगाई दर (Retail Inflation) में भी गिरावट देखने को मिली है। फरवरी 2024 में रिटेल महंगाई दर पर आधारित कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) 5.09 फीसदी रही जो जनवरी में 5.1 फीसदी थी।

    रिटेल महंगाई दर और थोक महंगाई दर में आई गिरावट के बाद आम आदमी को महंगाई के मोर्चे पर हल्की राहत मिली है। बता दें कि जनवरी 2023 में थोक महंगाई दर 4.8 फीसदी थी।

    वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय आंकड़ों के अनुसार फरवरी में खाद्य मुद्रास्फीति जनवरी के 6.85 प्रतिशत से मामूली बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई।

    सब्जियों की महंगाई दर जनवरी के 19.71 से बढ़कर 19.78 फीसदी रही। दालों की थोक महंगाई दर फरवरी में 18.48 फीसदी रही, जो जनवरी में 16.06 फीसदी थी।