दान के लिहाज से दुनिया का सबसे दौलतमंद मंदिर, हर साल 1000 किलोग्राम सोना, एक हजार करोड़ रुपये आता है चढ़ावा
Worlds Richest Temple भारत में स्थित दुनिया के इस धनी मंदिर के पास कुल बैंक डिपॉजिट 13287 करोड़ रुपये हो गया है। इस मंदिर ट्रस्ट को 2023 में लगभग 773 करोड़ रुपये मूल्य का 1031 किलोग्राम सोना दान के रूप में प्राप्त हुआ। यहां आने वाले भक्त भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को नकद चढ़ावा चढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।

नई दिल्ली। क्या आप दुनिया के सबसे अमीर हिन्दू मंदिर (Worlds Richest Temple) के बारे में जानते हैं। यह कहां पर स्थित है और यहां कितनी संपत्ति है। इस सबसे धनी मंदिर में हर साल करोड़ों श्रद्धालु चढ़ावे में सोना और कैश चढ़ाते हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इस मंदिर ट्रस्ट को 2023 में लगभग 773 करोड़ रुपये मूल्य का 1,031 किलोग्राम सोना दान के रूप में प्राप्त हुआ। इस सबसे धनी मंदिर का नाम है 'तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम' (Tirumala Tirupati Devasthanams), जो भारत समेत दुनियाभर में तिरुपति बालाजी (Tirupati Balaji) के नाम से मशहूर है।
तिरुपति ट्रस्ट ने गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम के तहत विभिन्न सरकारी बैंकों में 8,496 करोड़ रुपये मूल्य का 11,329 किलोग्राम सोना जमा किया है। मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों का कहना है कि यहां आने वाले भक्त, भगवान वेंकटेश्वर स्वामी को नकद चढ़ावा चढ़ाने को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं और दूसरा सबसे पसंदीदा दान सोने के रूप में आता है।
बैंक में जमा मंदिर ट्रस्ट का कुल कैश
टीटीडी के अनुसार, बैंकों में मंदिर की कुल जमा राशि 13,287 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा, मंदिर निकाय द्वारा संचालित विभिन्न ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर नित्य अन्नप्रसादम ट्रस्ट, श्री वेंकटेश्वर प्राणदानम ट्रस्ट आदि को दान से मिलने वाली रकम 5,529 करोड़ रुपये हो चुकी है। अप्रैल 2024 तक तिरुपति मंदिर ट्रस्ट और उसके कई ट्रस्टों के बैंकों में कुल नकदी रकम बढ़कर 18,000 करोड़ रुपये हो गई है।
मंदिर के नाम बैंक एफडी
साल 2024 में इस मंदिर ट्रस्ट ने 1,161 करोड़ रुपये की बैंक एफडी कराई है, जो पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा है। 2013 से TTD की सालाना बैंक एफडी...
2013: 608 करोड़ रुपये
2014: 970 करोड़ रुपये
2015: 961 करोड़ रुपये
2016: 1,153 करोड़
2017; 774 करोड़ रुपये
2018; 501 करोड़ रुपये
2019; 285 करोड़ रुपये
2020; 753 करोड़ रुपये
2021; 270 करोड़ रुपये
2022; 274 करोड़ रुपये
टीटीडी ट्रस्ट बोर्ड ने 2024-2025 के लिए कुल 5,141.74 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी थी। यह पहली बार था जब वार्षिक बजट 5,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।