Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1 January 2025: क्या शेयर बाजार और बैंकों में नए साल पर रहेगी छुट्टी, चेक करें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 31 Dec 2024 04:24 PM (IST)

    Banks and Stock Market Holiday 1st January 2025 कई लोग कन्फ्यूज हैं कि 1 जनवरी को शेयर बाजार और बैंक खुले रहेंगे या फिर बंद। आमतौर पर 1 जनवरी के दिन ज्यादातर संस्थान बंद रहते हैं यही वजह है कि इस तरह का कन्फ्यूजन हो रहा है। आइए जानते हैं कि नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार और बैंक खुलेंगे या नहीं।

    Hero Image
    1 जनवरी को देशभर के बैंक नहीं बंद रहेंगे।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। 1 जनवरी को नए साल के मौके पर ज्यादातर निजी और सार्वजनिक संस्थानों में अवकाश रहता है। ऐसे में कई लोग कंफ्यूज हैं कि नए साल के मौके पर यानी 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार और बैंकों में कामकाज होगा या फिर छुट्टी रहेगी। आइए जानते हैं कि 1 जनवरी को शेयर बाजार और बैंक खुलेंगे या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या शेयर बाजार 1 जनवरी को बंद रहेगा?

    शेयर बाजार के दोनों प्रमुख एक्सचेंज- बीएसई और एनएसई साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर चुके हैं। इसके मुताबिक, 1 जनवरी 2025 को शेयर बाजार में सामान्य रूप से कामकाज होगा। यहां तक कि पूरे जनवरी 2025 के दौरान भी साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर शेयर मार्केट एक भी दिन बंद नहीं रहेगा। 26 जनवरी को शेयर बाजार अमूमन बंद रहता है, लेकिन इस बार 26 जनवरी भी रविवार को है, जो साप्ताहिक अवकाश का दिन है।

    1 जनवरी को प्री-ओपन ट्रेडिंग सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक चलेगी, जैसा कि हर कारोबारी दिन होता है। नियमित ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से शाम 3:30 बजे तक जारी रहेगी। बीएसई और एनएसई के हॉलिडे कैलेंडर 2025 के मुताबिक, शेयर बाजार पूरे साल के दौरान 14 दिन बंद रहेगा।

    1 जनवरी को बैंक बंद रहेंगे या नहीं

    आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक, 1 जनवरी को देशभर के बैंक नहीं बंद रहेंगे। सिर्फ कुछ ही क्षेत्रों के बैंकों में 1 जनवरी को कामकाज नहीं होगा। इनमें चेन्नई, कोलकाता, आइजोल, शिलॉन्ग, कोहिमा और गंगटोक शामिल हैं। वहीं, देश के बाकी हिस्से के बैंकों में सामान्य रूप से कामकाज होगा। आप अपने नजदीकी बैंक की शाखा में भी पता कर सकते हैं कि बैंक खुलेंगे रहेंगे या बंद।

    बैंक बंद होने पर कैसे होगा काम

    अगर बैंक बंद हैं, तो आप नेट बैंकिंग या फिर यूपीआई के जरिए लेनदेन कर सकते हैं। आप फिक्स्ड डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट और दूसरे तरह के लेन-देन नेट बैंकिंग के जरिए आसानी से कर सकते हैं। अगर आप कैश चाहते हैं, तो एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं। एटीएम की सुविधा 24 घंटे रहती है। बैंकों की छुट्टियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ता। हालांकि, ग्रामीण इलाकों में कई एटीएम बैंक के हिसाब से ही खुलते हैं। इस बात का आपको ध्यान रखना होगा।

    यह भी पढ़ें : Explained: फ्लाइट में बोर्डिंग नहीं मिली तो मिलेगा मुआवजा, जानिए यात्री के तौर पर अपने अधिकार