Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PhonePe को पहली बार हुआ मुनाफा, क्या अब IPO लाएगी फिनटेक कंपनी?

    Updated: Mon, 26 Aug 2024 06:33 PM (IST)

    आईपीओ की तैयारियों में जुटी दिग्गज फिनटेक कंपनी फोनपे घाटे से मुनाफे में आ गई है। वित्त वर्ष 2023-24 में फोनपे का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट 197 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी को 738 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यह पहली बार है जब कंपनी ने कंसालिडेटेड लेवल पर मुनाफा हासिल किया है। कंपनी आईपीओ के लिए मुनाफे में आने का इंतजार कर रही थी।

    Hero Image
    स्टैंडअलोन बेसिस पर फोनपे को वित्त वर्ष 2024 में 710 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। वालमार्ट के मालिकाना हक वाली फिनटेक कंपनी फोनपे (PhonePe Result) के लिए वित्त वर्ष 2023-24 काफी शानदार रहा। यह पहली दफा मुनाफे में आई है। आईपीओ लाने वाली की तैयारियों में जुटी फोनपे के लिए यह काफी अच्छी बात है। इसका असर कंपनी की वैल्यूएशन पर दिख सकता है। साथ ही, आईपीओ में निवेशकों की दिलचस्पी भी बढ़ जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोनपे का वित्तीय नतीजा कैसा रहा?

    वित्त वर्ष 2023-24 में फोनपे को 197 रुपये का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ। इसमें एंप्लॉयीज स्टॉक ओनरशिप प्लान (ESOP) लागत शामिल नहीं है। फोनपे ने पहली बार कंसालिडेटेड लेवल पर मुनाफा हासिल किया है। एक साल पहले कंपनी 738 करोड़ रुपये के नुकसान में थी।

    अगर रेवेन्यू की बात करें, तो यह वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान 73.7 फीसदी बढ़कर 5,064 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। स्टैंडअलोन बेसिस पर फोनपे को वित्त वर्ष 2024 में 710 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ। वहीं, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी को 194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

    PhonePe IPO कब आएगा?

    फोनपे करीब दो साल पहले सिंगापुर से भारत शिफ्ट हुई थी। उस समय कहा गया कि कंपनी मुनाफे में आने के बाद आईपीओ लाना चाहती है। फोनपे का आकलन था कि वह 2023 में मुनाफे में आ जाएगी।

    वालमार्ट के कॉरपोरेट मामलों के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डैन बार्टलेट ने कुछ महीने पहले शेयरहोल्डर्स मीटिंग में कहा था कि अभी आईपीओ में कुछ साल लग सकते हैं। हालांकि, उस समय तक कंपनी के लेटेस्ट नतीजे भी नहीं आए थे। अब देखने वाली बात यह होगी कि मुनाफे में आने के बाद कंपनी आईपीओ लाने में कितना वक्त लगाती है।

    यह भी पढ़ें : Paytm के फाउंडर की बढ़ीं मुश्किलें; IPO में गड़बड़ी का आरोप, शेयर हुए धड़ाम