Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या माफ होगा किसानों का कर्ज, कृषि सुधारों को लेकर क्या है प्लान? जानिए संसद में सरकार ने क्या कहा

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:36 AM (IST)

    Agricultural Loans मानसून सत्र के दौरान कुछ सांसदों ने किसानों की कर्जमाफी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार से सवाल किए हैंजिसके जवाब में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने सरकार का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई उपाय किए हैं।

    Hero Image
    किसानों की कर्जमाफी समेत अन्य मुद्दों को लेकर सांसदों ने सरकार से सवाल पूछे हैं।

    नई दिल्ली। किसानों की कर्जमाफी (Waiver of Agricultural Loans) को लेकर सरकार ने संसद में अहम बयान दिया है। दरअसल, संसद सदस्यों ने किसानों के मुद्दे पर कई सवाल पूछे, जिसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पार्लियामेंट में जवाब दिया। सांसदों ने सरकार से लिखित सवालों में पूछा, "क्या सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सभी बकाया कृषि लोन की माफी हेतु कोई राष्ट्रव्यापी योजना बनाने का विचार कर रही है और यदि हाँ, तो उसका ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं? इस पर सरकार ने अपना पक्ष रखा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल पर सरकार का जवाब

    केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बकाया कृषि लोन को माफ करने का कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। हालाँकि, केंद्र सरकार ने किसानों को राहत प्रदान करने और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए कई उपाय किए हैं, जिनमें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के माध्यम से समय पर और पर्याप्त ऋण उपलब्ध कराना शामिल है।

    खास बात है कि इस योजना में संशोधित ब्याज अनुदान योजना के तहत रियायती ब्याज दरों पर ₹3 लाख तक का फसल ऋण प्रदान किया जाता है।

    ये भी पढ़ें-

    इसके अलावा, संसद सदस्यों ने पूछा कि क्या सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए सभी बकाया कृषि ऋणों की माफी हेतु कोई राष्ट्रव्यापी योजना बनाने का विचार कर रही है और यदि हाँ, तो उसका ब्यौरा क्या है और यदि नहीं, तो इसके क्या कारण हैं।