Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो क्या 50% तक बढ़ जाएगी चीनी के प्रोडक्ट, अल्कोहल और तंबाकू की कीमत, WHO ने क्यों दी सलाह? हर घर से जुड़ी है खबर!

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 09:21 PM (IST)

    WHO health policy 2025 WHO देशों को चीनी अल्कोहल और तंबाकू की कीमतें अगले 10 साल में 50% तक बढ़ाने की सलाह दी है। WHO ने यह सलाह 3 बाय 35 योजना के तहत दी।इसका मकसद इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल को कम करना है ताकि लोगों की सेहत को बेहतर किया जा सके।

    Hero Image
    WHO का कहना है कि हार्ट डिजीज, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

    नई दिल्ली| विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने देशों को चीनी, अल्कोहल और तंबाकू की कीमतें अगले 10 साल में 50% तक बढ़ाने की सलाह दी है। WHO ने यह सलाह  "3 बाय 35" योजना के तहत दी है, जिसे 2 जुलाई को लंदन में हुई बैठक में घोषित किया गया। इसका मकसद इन प्रोडक्ट के इस्तेमाल को कम करना है, ताकि लोगों की सेहत को बेहतर किया जा सके। WHO का कहना है कि शराब, तंबाकू और मीठे पेय पदार्थ के कारण हार्ट डिजीज, कैंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है "3 बाय 35"?

    यह WHO की खास योजना है। जिसमें उसका फोकस तीन चीजों पर है। 3 चीजें यानी चीनी, अल्कोहल और तंबाकू। वहीं 35 का मतलब साल 2035 से है। और आसान शब्दों में कहें तो WHO इन 3 चीजों पर 2035 तक 50% बढ़वाना चाहता है।

    क्या है मकसद?

    "3 बाय 35" योजना का मकसद इन चीजों के इस्तेमाल को कम करना और लोगों की सेहत बेहतर करना है। साथ ही, इससे सरकारों को 1 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 83 लाख करोड़ रुपए) जुटाने में मदद मिलेगी, जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खर्च होगी। 2035 तक यह टैक्स लागू करने का लक्ष्य है। 

    यह भी पढ़ें- Multibagger Stock: 2 रुपए का शेयर ₹3200 के पार, एक्सपर्ट बोले- खरीद लो, इस हफ्ते देगा अच्छा रिटर्न!

    कितने महंगे हो सकते हैं प्रोडक्ट?

    मान लीजिए, अगर आज एक बोतल कोल्ड ड्रिंक 20 रुपए में बिकती है तो साल 2035 तक इसकी कीमत 30 रुपए तक जा सकती है।

    कैसे होगा बदलाव?

    WHO ने सुझाव दिया है कि देश टैक्स बढ़ाकर प्रोडक्ट की कीमतें बढ़ाएं। 2012-2022 के बीच 140 देशों ने तंबाकू पर टैक्स बढ़ाया था, जिससे कीमतें 50% तक गईं और बीमारी कम हुई। इस बार भी यही रणनीति अपनाई जाएगी। 

    यह भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने जुटाए ₹599 करोड़, टूट पड़े निवेशक; GMP उड़ा देगा होश

    5 करोड़ मौतें रुकने की उम्मीद

    टैक्स बढ़ाने पर एक मध्यम आय वाले देश में 4 डॉलर की चीज की कीमत 10 डॉलर तक पहुंच सकती है। इससे 5 करोड़ लोगों की समय से पहले मौतें रुकने की उम्मीद है।

    आम आदमी पर क्या असर?

    भारत जैसे देशों में अगर यह लागू होता है तो कोल्ड ड्रिंक्स, बीयर और सिगरेट महंगे हो जाएंगे। इससे गरीबों पर बोझ पड़ सकता है, लेकिन इससे सेहत बेहतर होगी। सरकार इस पैसे से हॉस्पिटल और दवाइयों पर खर्च कर सकती है।

     

    बिजनेस से जुड़ी हर जरूरी खबर, मार्केट अपडेट और पर्सनल फाइनेंस टिप्स के लिए फॉलो करें