Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPO खुलने से पहले ही कंपनी ने जुटाए ₹599 करोड़, टूट पड़े निवेशक; GMP उड़ा देगा होश

    Travel Food Services IPO launch ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 4 जुलाई 2025 को 33 बड़े ऐंकर इन्वेस्टर्स से 599 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 5443635 शेयर 1100 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। कंपनी का आईपीओ खुलने से पहले ही 94 रुपए के जीएमपी पर पहुंच गया है।

    By Ankit Katiyar Edited By: Ankit Katiyar Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    कंपनी में 33 एंकर इंवेस्टर्स ने बड़ा इन्वेस्ट किया है।

    नई दिल्ली| Travel Food Services IPO : यह कंपनी भारत, मलेशिया और हॉन्गकॉन्ग के एयरपोर्ट्स पर क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाती है, जो अब 2000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाने जा रही है। यह आईपीओ 7 जुलाई को खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड का आईपीओ (Travel Food Services IPO) खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट (grey market premium) में 82 से 94 रुपए के प्रीमियम पर पहुंच गया। इसने IPO ओपन होने से पहले ही 599 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Travel Food Services IPO बेसिक डिटेल्स

    • प्राइस बैंड- 1,045 से लेकर 1,100 रुपए
    • लॉट साइज- 13 शेयर्स
    • न्यूनतम निवेश- 13,585 से 14,300 रुपए

    IPO का प्राइस बैंड 1,045 रुपए से 1,100 रुपए प्रति शेयर है। इसमें 7-8% की बढ़त देखी जा रही है। अनुमान है कि लिस्टिंग पर एक शेयर की कीमत 1192 से 1194 रुपए तक जा सकती है। यानी अगर आप 14,300 रुपए में 13 शेयर खरीदते हैं और लिस्टिंग पर 1,192 रुपए मिलता है, तो उसकी कीमत 15,496 रुपए होगी। यानी लगभग 8% का तुरंत मुनाफा होगा। 

    यह भी पढ़ें- Toll Tax News : नेशनल हाईवे के टोल में भारी कटौती, अब कितना सस्ता होगा सफर? पढ़ें पूरी खबर

    किस कैटेगरी का है IPO?

    यह IPO ऑफर फॉर सेल  (OFS) कैटेगरी का है। इसका मतलब है कि इस IPO में कोई नया शेयर जारी नहीं किया जा रहा, बल्कि मौजूदा शेयर होल्डर यानी कपूर फैमिली ट्रस्ट अपने 2,000 करोड़ रुपए के शेयर को बेच रहा है। इस प्रोसेस में कंपनी को कोई नया पैसा नहीं मिलेगा। यह सिर्फ प्रमोटर द्वारा शेयर बेचने का तरीका है।

    33 ऐंकर्स ने किया इन्वेस्ट

    ट्रैवल फूड सर्विसेज ने 4 जुलाई 2025 को 33 बड़े ऐंकर इन्वेस्टर्स से 599 करोड़ रुपए जुटाए हैं। इसमें 54,43,635 शेयर 1,100 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बेचे गए। इसमें बड़े म्यूचुअल फंड जैसे ICICI प्रूडेंशियल, एक्सिस, कोटक और बारोडा बीएनपी परिबास, साथ ही ग्लोबल निवेशक जैसे फिडेलिटी और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी शामिल हैं। 

    यह भी पढ़ें- खुशखबरीः 23 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, अब इस स्कीम में भी मिलेगी NPS जैसी छूट!

    निवेशकों के लिए क्या?

    रिटेल निवेशकों के लिए 35% शेयर रिजर्व हैं। न्यूनतम निवेश 13 शेयरों का होगा। एक शेयर की कीमत 1045 से 1100 रुपए के बीच होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर कंपनी का बेहतरी प्रदर्शन जारी रहा तो इन्वेस्टर्स को भारी मुनाफा हो सकता है।  

    कैसी है कंपनी की परफॉर्मेंस?

    कंपनी भारत, मलेशिया और हान्गकॉन्ग में क्विक सर्विस रेस्टोरेंट और लाउंज चलाती है। कंपनी भारत के 14 और मलेशिया के 3 एयरपोर्ट्स पर सर्विस देती है। कंपनी की परफॉर्मेंस काफी मजबूत है। FY25 में कंपनी का रेवेन्यू 20.9% बढ़कर 1,687.7 करोड़ रुपए हो गया। जबकि प्रॉफिट 27.4% बढ़कर 379.7 करोड़ रुपए पहुंचा। इसका मतलब है कि बाजार में शेयर की मांग अच्छी है, लेकिन यह जोखिम भी बता सकता है।

    शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।

    (डिस्क्लेमर: यहां शेयरों को लेकर दी गई जानकारी निवेश की राय नहीं है। चूंकि, स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)