Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Q4 रिजल्ट से पहले Tata Motors के शेयर में आया उछाल, जानें क्या हो सकता है कारण?

    Updated: Mon, 12 May 2025 03:05 PM (IST)

    बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की वेबसाइट के अनुसार टाटा मोटर्स के Q4 रिजल्ट 13 मई को जारी होने वाले हैं। इससे पहले ही टाटा मोटर्स शेयर्स में बड़ा उछाल आया है। वहीं इसके शेयर में ज्यादा उछाल पिछले कुछ दिनों में देखा गया है। जब शेयर बाजार में भारत और पाकिस्तान विवाद की वजह से स्थिर कारोबार हो रहा था। तभी भी इसके शेयर्स में उछाल था। इसका कारण जानते हैं।

    Hero Image
    Q4 रिजल्ट से पहले Tata Motors के शेयर में क्यों आया उछाल

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स के शेयर्स में कई दिनों से अच्छी ग्रोथ देखी जा रही है। जबकि कंपनी द्वारा अभी तक Q4 रिजल्ट का एलान भी नहीं हुआ है। शेयर्स में हो रही इस खरीदारी का कारण आने वाले Q4 रिजल्ट के अलावा भी कई और महत्वपूर्ण बातें भी हो सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना चल रहा टाटा मोटर्स का प्राइस?

    अभी खबर लिखते समय दोपहर 1.58 बजे टाटा मोटर्स के एक शेयर का भाव 719.20 रुपये चल रहा है। इसके शेयर में अभी 10.70 रुपये की उछाल है। वहीं इसमें 1.51 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। ये कीमत बीएसई पर है।

    7 मई को बीएसई में इसके एक शेयर की कीमत 680.5 रुपये चल रही है। वहीं 9 मई को इसका शेयर 708 रुपये पहुंच गया था।

    इसके अलावा लगभग एक महीने पहले 15 अप्रैल को टाटा मोटर्स के एक शेयर का प्राइस 621 रुपये था।

    NSE में कितनी है कीमत?

    नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी टाटा मोटर्स के एक शेयर की कीमत 719.35 रुपये चल रही है। इसके शेयर में यहां भी 10.85 रुपये की बढ़ोतरी आई है, जो 1.53 फीसदी है।

    क्यों हो रही है बढ़ोतरी?

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Jaguar Land Rover को बड़ा फायदा होने वाला है। ये टाटा मोटर्स द्वारा खरीदा गया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार यूएस यानी अमेरिका और यूके के बीच बहुत जल्द ट्रेड डील हो सकती है। जिससे यूके बेस कंपनी जेएलआर (Jaguar Land Rover) को बड़ा मुनाफा होगा।

    इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि इंडिया और यूके के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट हो सकता है। अगर ऐसा होता है, तो इससे गाड़ियों में लगने वाला आयात टैक्स कम हो सकता है। वहीं ये गाड़िया फिर भारत में कम दामों पर मिलेगी।

    इसके अलावा टाटा मोटर्स कल यानी 13 मई को अपने Q4 रिजल्ट का एलान करने वाला है। इससे भी निवेशकों को कई उम्मीदें हैं। इसकी वजह से भी टाटा मोटर्स में अभी खरीदारी बढ़ने लगी है।

    यह भी पढ़ें:- Virat Kohli Net Worth: कितना कमाते हैं क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

     

    comedy show banner
    comedy show banner