Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Virat Kohli Net Worth: कितना कमाते हैं क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

    क्रिकेट टीम के बादशाह या प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kholi) से जुड़ी खबरें सामने आ रही है। रोहित शर्मा के बाद अब वे भी टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने वाले (Virat Kohli Retirement) हैं। इस खबर के बाद उनका नाम सुर्खियों में है। आइए आज जानते हैं कि विराट कोहली की कमाई (Virat Kohli Net worth) कितनी है। इसके साथ ही उनके पास कुल कितनी संपत्ति है?

    By Mansi Bhandari Edited By: Mansi Bhandari Updated: Mon, 12 May 2025 12:57 PM (IST)
    Hero Image
    कितना कमाते हैं क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली

     बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में विराट कोहली एक बड़ा नाम है। उनकी देश-विदेश में एक अलग पहचान है। हाल ही में प्राइवेसी के चलते कोहली परिवार दूसरे देश में जाकर शिफ्ट हो गया। इस बीच अब खबर आ रही है कि विराट कोहली टेस्ट मैच से संन्यास (Virat kohli Retirement) ले सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज हम खास तौर पर उनकी इनकम और नेटवर्थ के बारे में बात करेंगे।

    Virat Kohli Net Worth: कितनी है विराट कोहली की कमाई?

    देश के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली के पास 1050 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है। 

    मेच से होने वाली कमाई 

    • बीसीसीआई की तरफ से उन्हें सलााना 7 करोड़ मिलते हैं।
    • टेस्ट मेच से 15 लाख रुपये की कमाई होती है।
    • प्रत्येक ODI से 6 लाख रुपये मिलते है।
    • T20 मेच से 3 लाख रुपये भी मिलते है।
    • हर साल वे T20 league से 15 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। 

    एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से कमाई

     इसके साथ ही कई अलग-अलग कंपनी के लिए ऐड करके भी उनकी अच्छी कमाई होती है। इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक वे हर एड के लिए 7 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। वहीं ब्रांड एंडोर्समेंट से वे 175 करोड़ रुपये कमा लते हैं। 

    वे 18 बड़ी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी है। इनमें American Tourister, Too Yum, Puma, Audi, Myntra शामिल हैं।

    सिर्फ इतना ही कोहली के आज अलग-अलग बिजनेस है, जिनसे भी उन्हें अच्छा खासा पैसा मिल जाता है। वे चिसेल फिटनेस चेन और फैशन ब्रांड रॉन्ग के मालिक है। इसके साथ ही उन्होंने कई अलग-अलग स्टार्टअप (Blue tribe, MPL, Universal Sportsbiz इत्यादि) और रेस्तरां (Nueva) में निवेश किया है। ऐसा कहा जाता है कि वे दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक हैं।

    सोशल मीडिया से होने वाली कमाई

    विराट कोहली को आज सोशल मीडिया में करोड़ों लोग फॉलो कर रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया से भी अच्छी कमाई हो जाती है। कोहली सोशल मीडिया में हर पोस्ट के लिए 8.9 करोड़ रुपये चार्ज करता है। इसके साथ ही वे इंस्टाग्राम और एक्स पर पोस्ट करने के लिए वे 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।

    इस तरह से वे क्रिकेट के अलावा भी मोटा पैसा कमा लेते हैं।

    यह भी पढ़ें:-10 रुपये सिक्का असली है या नकली, कैसे करें पता, ये है सबसे आसान तरीका