Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Reserves: सोने का भंडार बढ़ा रहा रिजर्व बैंक, किस संकट से निपटने की हो रही तैयारी?

    Updated: Fri, 05 Apr 2024 04:59 PM (IST)

    RBI गवर्नर शक्तिकांत दास का कहना है कि भारत अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहा है। दुनिया के कई देशों में मंदी आने की आशंका और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव से आर्थिक संकट गहराने के आसार हैं। यही वजह है कि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपना गोल्ड रिजर्व बढ़ा रहे हैं। आइए जानते हैं कि भारत के पास कितना गोल्ड है।

    Hero Image
    22 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की वैल्यू 51.48 अरब डॉलर थी।

    पीटीआई, नई दिल्ली। कई देशों में आर्थिक मंदी की आशंका और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के बीच दुनियाभर के केंद्रीय बैंक अपना गोल्ड रिजर्व (gold reserves) बढ़ा रहे हैं। इसमें भारत का रिजर्व बैंक (RBI) भी शामिल हो गया है।

    RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने शुक्रवार को कहा कि भारत अपने विदेशी मुद्रा भंडार को मजबूत करने के लिए गोल्ड रिजर्व यानी सोने का भंडार बढ़ा रहा है।

    शक्तिकांत दास ने पॉलिसी रिव्यू के बाद रिपोर्टर्स से बात कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं बताया, जिससे पता चले कि गोल्ड रिजर्व की वैल्यू में कितना इजाफा हुआ है।

    ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, 22 मार्च को विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की वैल्यू 51.48 अरब डॉलर थी। यह मार्च 2023 के मुकाबले 6.28 अरब डॉलर अधिक है।

    RBI ने कितना सोना खरीदा?

    पिछले दिनों की एक न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, आरबीआई ने अकेले जनवरी में 8.7 टन सोना खरीदा, जो दो साल में सबसे ज्यादा है। वहीं वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के अनुसार, केंद्रीय बैंक की सोने की होल्डिंग जनवरी के अंत में 812.3 टन तक पहुंच गई थी, जो उससे पिछले महीने में 803.58 टन थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले कुछ महीनों में सोने की कीमत में भी तेजी देखी गई है। इससे आम उपभोक्ताओं ने गहने-जेवरात की खरीदारी कम कर दी है या फिर कुछ वक्त के लिए टाल दी है। सोने के भाव में भारी इजाफे की एक वजह केंद्रीय बैंकों की खरीद को भी बताया जा रहा है।

    क्यों ज्यादा सोना खरीदा रहा RBI?

    दास ने यह भी बताया कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार 29 मार्च तक 645.6 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच गया। उन्होंने कहा कि RBI ने पिछले चार-पांच वर्षों में जानबूझकर विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने पर फोकस किया है, ताकि अचानक आने वाले बड़े आर्थिक संकट से निपटा जा सके।

    दास ने यह भी कहा कि विदेशी मुद्रा के मोर्चे पर केंद्रीय बैंक का नजरिया नेशनल बैलेंस शीट को भी मजबूती देता है। दास ने रुपये को मजबूत करने पर भी बात की। उन्होंने कहा कि रुपये को स्थिर करना रिजर्व बैंक की प्राथमिकता सूची में शामिल है।

    यह भी पढ़ें : RBI MPC Meet 2024: Repo Rate में बदलाव न होने से रियल एस्टेट सेक्टर ने किया स्वागत, डेवलपर्स ने कहा- RBI के फैसले से मिलेगा बूस्ट