Warren Buffett ने किसे बनाया अपना उत्तराधिकारी, कौन संभालेगा बर्कशायर हैथवे की जिम्मेदारी?
मशहूर निवेशक वॉरेन बफे ने अपने मंझले बेटे हार्वर्ड बफे ऊर्फ हॉवी को अपना उत्तराधिकारी बनाया है। 94 साल के बफे दशकों से उत्तराधिकारी तलाश रहे थे। वॉरेन बफे के बाद हॉवी बर्कशायर हैथवे के 954 अरब डॉलर (करीब 82 लाख करोड़ रुपये) के विशाल कॉर्पोरेट ग्रुप को संभालेंगे। बफे ने 2013 में हॉवी को नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया था।
बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे मशहूर निवेशकों में से एक वॉरेन बफे अपने मंझले बेटे हार्वर्ड बफे उर्फ हॉवी को अपना उत्तराधिकारी बनाने की तैयारी कर रहे हैं। बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफे दशकों से अपना उत्तराधिकारी तलाश रहे थे। और यह तलाश अब हॉवी पर जाकर खत्म हुई है। वॉरेन बफे के बाद हॉवी बर्कशायर हैथवे के 954 अरब डॉलर (करीब 82 लाख करोड़ रुपये) के विशाल कॉर्पोरेट ग्रुप को संभालेंगे।
वॉरेन बफे ने हॉवी को उत्तराधिकारी क्यों चुना?
बफे ने हॉवी को अपना उत्तराधिकारी चुनने की वजह भी स्पष्ट की है। उनका कहना है, "हॉवी को यह जिम्मेदारी इसलिए मिल रही है क्योंकि वह मेरे बेटे हैं। मैं बेहद खुशनसीब हूं कि मेरे तीनों बच्चे काबिल हैं। मुझे उन पर पूरा भरोसा है।' बफे ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके बच्चों को उनकी पूरी संपत्ति नहीं मिलेगी। हॉवी को अपनी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा परोपकार के कामों में खर्च करना होगा, जिसे वह अपने दो भाई-बहनों, सूसी (71 साल) और पीटर (66 साल) के साथ साझा करेंगे।
हॉवी के चयन पर पहले उठे थे सवाल
वॉरेन बफे ने 2013 में हॉवी को नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन नियुक्त किया था। तब उनके इस चयन पर कई सवाल उठे थे। आलोचकों का कहना था कि हॉवी ने कभी भी कोई बिजनेस नहीं चलाया है और न ही उनके पास निवेश की दुनिया का कोई तजुर्बा है। ऐसे में सवाल उठ रहा था कि हॉवी बर्कशायर जैसी विशाल कंपनी को कैसे संभाल सकते हैं।
बफे ने उस वक्त भी हॉवी को लेकर उठने वाले तमाम सवालों का जवाब दिया था। उनका साफ कहना था, "हॉवी को बिजनेस चलाने की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। उनका काम सिर्फ यह सुनिश्चित करना होगा कि बर्कशायर हैथवे का सही सीईओ चुना जाए। अगर बोर्ड को लगता है कि गलत सीईओ को काम पर रखा गया है या वो अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहा है, तो नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में हॉवी के लिए बदलाव करना आसान होगा।"
क्या हॉवी नई जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं?
हॉवी बफे कहना है कि वह बर्कशायर के बोर्ड में 30 साल से जुड़े हैं। इस दौरान उन्हें अपने पिता से कड़ी ट्रेनिंग मिली है। उन्होंने कहा, "मैंने अपना अपने पिता के कामकाजी जीवन को करीब से देखा है। मैंने उनसे काफी कुछ सीखा भी है और मैं अब नई भूमिका के लिए तैयार हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में वे अपने पिता की टेलीफोन पर होने वाली बातचीत सुनते थे और जब उन्हें कोई चीज समझ नहीं आती थी, तो अपने पिता से सवाल पूछते थे।
हॉवी का बर्कशायर हैथवे से जुड़े लोगों को संदेश
हॉवी ने बर्कशायर हैथवे और इससे जुड़े लोगों के लिए कुछ अहम संदेश दिए हैं। आइए उन संदेशों को जानते हैं।
जो आपको जरूरी काम लगता है, उसे बेशक करें। लेकिन, एक साथ अधिक करने से बचने की जरूरत है।
किसी के साथ भेदभाव भरा व्यवहार न करें। अपने मैनेजर्स और शेयरधारकों का सम्मान करें।
निवेशकों को बुरी खबर पहले से बताएं और हमेशा ईमानदार रहें। यह काफी आसान काम है।
यह भी पढ़ें: Standard Glass IPO Listing: कमजोर बाजार में भी शानदार लिस्टिंग, जानिए कितना मिला मुनाफा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।