Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Standard Glass IPO Listing: कमजोर बाजार में भी शानदार लिस्टिंग, जानिए कितना मिला मुनाफा

    Updated: Mon, 13 Jan 2025 11:47 AM (IST)

    स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 26 फीसदी प्रीमियम और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 23 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 जनवरी तक खुला था। इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 327.76 गुना नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 275.21 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 65.71 गुना भरा था।

    Hero Image
    स्टैंडर्ड ग्लास फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग के शेयरों की सोमवार को शेयर मार्केट में दमदार एंट्री हुई। हालांकि, यह निवेशकों और ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) अनुमान से कम रही। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 26 फीसदी प्रीमियम और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 23 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। यह स्टॉक दोपहर करीब 12 बजे तक बीएसई 174.25 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। इसका मतलब कि निवेशकों का मुनाफा अब घटकर 24.46 फीसदी ही रह गया है। स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग टेक्नोलॉजी के आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। यह इश्यू कुल 182.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Standard Glass IPO को मिला था बंपर सब्सक्रिप्शन

    स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग ने आईपीओ से 410.05 करोड़ रुपये जुटाए है। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 6-8 जनवरी तक खुला था। इसे निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा 327.76 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 275.21 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 65.71 गुना भरा था।

    एंकर निवेशकों से जुटाए थे 123 करोड़ रुपये

    स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग लिमिटेड ने 3 जनवरी, 2024 को आईपीओ से पहले एंकर निवेशकों से 123 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस आईपीओ में खुदरा निवेशक 107 शेयरों के न्यूनतम लॉट साइज के साथ आवेदन कर सकते थे। इसके लिए न्यूनतम 14,980 रुपये का निवेश करना जरूरी था। इस आईपीओ का अलॉटमेंट शुक्रवार को हुआ था।

    Standard Glass Lining के बिजनेस के बारे में

    स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग की शुरुआत सितंबर 2012 में हुई थी। यह फार्मा और केमिकल सेक्टर के लिए इंजीनियरिंग इक्विपमेंट बनाती है। कंपनी डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैनुफैक्चरिंग एसेंबली, इंस्टॉलेशन और स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स की सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके ग्राहकों की लिस्ट में अरबिंदो फार्मा, लौरस लैब्स, नाटको फार्मा, पिरामल फार्मा और विवांश लाइफ साइंसेज जैसी दिग्गज कंपनियां हैं। इसके पास 8 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं।

    Standard Glass Lining की कारोबारी सेहत

    स्टैंडर्ड ग्लास की कारोबारी सेहत लगातार मजबूत हुई है। इसे वित्त वर्ष 2022 में 25.15 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। यह अगले वित्त वर्ष 2023 में उछलकर 53.42 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 60.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना 50 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर 549.68 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। मौजूदा वित्त वर्ष में भी अब तक कंपनी की रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दमदार रही है।

    यह भी पढ़ें: डॉलर के मुकाबले सबसे निचले स्तर पर पहुंचा रुपया, शेयर बाजार भी धड़ाम; ये स्टॉक बिखरे