22 की उम्र, 21000 करोड़ का बिजनेस, 100 साल पुराना ब्रांड, कौन हैं आनंदमयी, जिन्हें पापा ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Who is Anandmayi Bajaj बजाज ग्रुप की 5वीं पीढ़ी से आने वाली आनंदमयी ने अपने फैमिली बिजनेस फर्म में बतौर जनरल मैनेजर (स्ट्रैटेजी) ज्वाइन कर लिया है। आनंदमयी बजाज बजाज ग्रुप के चेयरमैन कुशाग्र बजाज की बेटी हैं। कुशाग्र बजाज के स्वामित्व वाला बजाज ग्रुप शुगर ईथेनॉल पावर और पर्सनल केयर बिजनेस में सक्रिय है और देशभर में 12000 लोगों को रोजगार दे रहा है।

नई दिल्ली। महज 22 साल की उम्र में 21000 करोड़ के पुश्तैनी कारोबार को संभालने वाली आनंदमयी बजाज, सोशल मीडिया और कॉरपोरेट जगत में सुर्खियां बटोर रही हैं। बजाज ग्रुप की 5वीं पीढ़ी से ताल्लुक रखने वाली आनंदमयी ने अपने फैमिली बिजनेस फर्म में बतौर जनरल मैनेजर (स्ट्रैटेजी) ज्वाइन कर लिया है। बजाज ग्रुप के मैनेजमेंट में उनकी एंट्री कंपनी में महिलाओं की लगातार बढ़ती सहभागिता को दर्शा रही है। आनंदमयी बजाज, बजाज ग्रुप के चेयरमैन कुशाग्र बजाज की बेटी हैं।
खास बात है कि आनंदमयी की मां आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला की बहन हैं। फैमिली बिजनेस में मिली जिम्मेदारी संभालने के बाद आनंदमयी ग्रुप के विभिन्न व्यवसायों की लीडरशिप टीमों के साथ मिलकर काम करेंगी और बाद में कंपनियों के बोर्ड में शामिल होंगी.
बेटी के बिजनेस ज्वाइन करने पर पिता ने क्या कहा
आनंदमयी बजाज की नियुक्ति पर पिता कुशाग्र बजाज ने कंपनी के कर्मचारियों से कहा, "वह युवा जिज्ञासा और जिम्मेदारियों के अनोखे मिश्रण को साथ लेकर आई है, उसका यह सफर हमारी सामूहिक प्रयासों के निरंतर जारी रहेगा।"
कुशाग्र बजाज के स्वामित्व वाला बजाज ग्रुप, शुगर, ईथेनॉल, पावर और पर्सनल केयर बिजनेस में सक्रिय है और देशभर में 12000 लोगों को रोजगार दे रहा है। यह मूल रूप से 2008 में बजाज ग्रुप से बंटवारे के बाद अलग हुआ था।
100 साल पुराना औद्योगिक समूह
बजाज ग्रुप की स्थापना साल 1930 में जमनालाल बजाजन ने की थी और अब इसका नेतृत्व कुशाग्र बजाज, राजीव बजाज और संजीव बजाज कर रहे हैं। राजीव बजाज के बेटे, रिशब बजाज, बजाज ऑटो में डिविजनल मैनेजर के तौर पर काम कर रहे हैं, जबकि उनकी बेटी संजली, बजाज फिनसर्व से जुड़ी हुई हैं। बहरहाल, आनंदमयी बजाज को कंपनी में यह पद एक बड़ी जिम्मेदारी के तौर पर मिला है, ऐसे में उनके कंधों पर करीब 100 साल पुराने फैमिली बिजनेस को आगे ले जाने की जिम्मेदारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।