किसे मिलता है PM Awas Yojana का फायदा? कैसे करें इसके लिए अप्लाई
PMAY benefits पीएम आवास योजना की शुरुआत जून 2015 में हुई थी। इसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को घर प्रदान करना है। इसके लिए सरकार योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करती है। आज हम जानेंगे कि इस योजना के लिए कौन पात्र है इसमें क्या फायदे मिलते हैं और कैसे अप्लाई किया जा सकता है। योजना से जुड़ी सभी जरूरी डिटेल्स जानेंगे।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर आए दिन कई योजनाएं लाती रहती है। इनमें से ही एक है, पीएम आवास योजना। इस योजना का उद्देश्य है कि सभी के पास रहने के लिए खुद का आवास या घर हो। वहीं स्कीम के तहत सरकार लोगों को घर लेने में सहायता देती है।
योजना की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 92.21 लाख लोगों को घर आवंटित कर दिए गए हैं। वहीं सरकार ने इन 10 सालों में 8.07 करोड़ रुपये तक निवेश किए हैं। इस योजना के तहत केवल घर ही नहीं, मनरेगा के तहत रोजगार और फ्री बिजली और पानी की सुविधा भी दी जाती है।
इस योजना में अप्लाई करने के लिए आपको नीचे बताई गई योग्यता या पात्रता को पूरा करना होगा।
क्या है योजना से जुड़ी पात्रता?
इस योजना का लाभ लेने के लिए ये सबसे जरूरी है कि आवेदनकर्ता के पास कोई भी
पक्का मकान ना हो।
इस योजना में इनकम को लेकर अलग-अलग लिमिट तय की गई है।
जो कि इस प्रकार है-
EWS के लिए 3 लाख रुपये तक
LIG के लिए 3 लाख से 6 लाख रुपये तक
MIG-I के लिए 6 लाख से 12 लाख रुपये तक
MIG-II के लिए 12 लाख रुपये से 18 लाख रुपये तक
EWS- Economically weaker section, LIG- Low Income Group, MIG- Middle Income Group, MIG-II (Middle Income Group- II)
किसे दी जाती है प्राथमिकता
- इस योजना में सबसे पहले प्राथमिकता उसे दी जाती है, जो एससी (Scheduled Caste), एसटी (Scheduled Tribe) और पिछड़ी जनजाति से हो।
- इसके बाद उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी सैलरी अन्य के मुकाबले कम हो।
- वहीं महिलाओं को भी चयन करते वक्त प्राथमिकता दी जाती है।
क्या-क्या मिलता है फायदा?
इस योजना में केंद्र सरकार की ओर 1,20,000 प्रति यूनिट के हिसाब से आर्थिक मदद मिलती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में 1,20,000 कीमत बढ़कर 1,30,000 हो जाती है।
इसके अलावा योजना के तहत कई अलग-अलग लाभ दिए जाते हैं।
कैसे करें अप्लाई ?
अगर आप योजना में अप्लाई करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको pmaymis.gov.in पर जाना होगा।
स्टेप 2- यहां आपको सबसे पहले राज्य का चयन करना होगा।
स्टेप 3- इसके बाद इनकम, लाभ का चयन करें, इसके बाद पूछा जाएगा कि
आपके पास कोई पक्का घर है। वहीं क्या आप पिछले 20 सालों में घर से जुड़ी किसी
स्कीम में अप्लाई किया है।
स्टेप 4- इन सभी सवालों के जवाब के बाद, Eligibility Check के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 5- इसके बाद आधार नंबर, आधार पर लिखा नाम दर्ज करना होगा।
स्टेप 6- इसके बाद जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
स्टेप 7- फिर मांगी गई डिटेल्स जैसे पसर्नल डिटेल, फैमली के बारे में जानकारी, घर से जुड़ी जानकारी, पता
और बैंक डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
स्टेप 8- इन सभी के बाद अंत में आपके पास फाइनल सबमिट का ऑप्शन आएगा।
यह भी पढ़ें:- घर बैठे ही मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन, ये है ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान प्रोसेस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।