घर बैठे ही मिल जाएगा LPG गैस कनेक्शन, ये है ऑनलाइन अप्लाई करने का आसान प्रोसेस
LPG Gas Connection Online इस डिजिटल जमाने आप घर बैठे ही एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग-अलग सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। हालांकि ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास पर्याप्त डॉक्यूमेंट फास्ट इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। चलिए अब |ऑनलाइन अप्लाई का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस देखते हैं।

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। आभी बहुत से लोग ऐसे है, जिनके पास एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है। इसके लिए पहले अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे। हालांकि अब इतनी भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। आप
घर बैठे ही ऑनलाइन एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अगर आपके ऐरिया या इलाके में इंटरनेट सर्विस कम है, तो आप ऑफलाइन सरकारी दफ्तर में जाकर भी नए गैस कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
अगर आप नए एलपीजी गैस कनेक्शन (lpg gas connection online) लगाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको जो भी एलपीजी गैस कनेक्शन लगाना है, उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
स्टेप 2- जिसके बाद यहां पूछी गई डिटेल्स को दर्ज कर, लॉगइन क्रेडेन्शल्स जनरेट करें।
स्टेप 3- आपको ये लॉगइन क्रेडेन्शल्स मैसेज में प्राप्त हो जाएंगे।
स्टेप 4- इन लॉगइन क्रेडेन्शल्स को दर्ज कर, लॉगइन करें।
स्टेप 5- जिसके बाद यहां आपको नए एलपीजी गैस कनेक्शन का ऑप्शन मिलेगा।
स्टेप 6- इस पर क्लिक कर, मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
स्टेप 7- इसके साथ ही डाॉक्यूमेंट भी दर्ज करना होगा।
स्टेप 8- इन सब के बाद सबमिट पर क्लिक कर, भविष्य के पेज को सेव कर लें।
हाल ही में गैस एजेंसी की तरफ से केवाईसी के लिए बोला जा रहा था। इसे भी आप घर बैठे ही कर सकते हैं।
ऑनलाइन केवाईसी कैसे करें?
अगर आपकी गैस एजेंसी भी केवाईसी के लिए बोल रही है। तो इसका ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1- सबसे पहले आपको गैस एजेंसी की वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा।
स्टेप 2- इसके साथ ही आपको Aadhaar FaceRD भी डाउनलोड करना होगा।
स्टेप 3- ऐप में लॉगइन कर, यहां आपको e-KYC का ऑप्शन ढूंढना होगा।
स्टेप 4- इस ऑप्शन पर किल्क कर, मांगी गई डिटेल्स भरें।
स्टेप 5- इसके बाद आपके कैमरा ओपन करने की अनुमति मांगी जाएगी।
स्टेप 6- फिर आप इनडायरेक्टली ही आधार ऐप पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 7- अंत में फोटो क्लिक कर, सबमिट कर टेप कर दें।
इस तरह से आप घर बैठे ही ऑनलाइन गैस के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं ऑनलाइन सिलेंडर बुक भी किया जा सकता है। इसके साथ ही आपको सिलेंडर बुक करते समय ऑनलाइन पेमेंट का भी ऑप्शन मिलता है। वहीं सिलेंडर डिलवरी के समय भी आप पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।