Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन खरीद रहा VIP Industries? सामने आया नाम, अपना ज्वैलरी कारोबार टाटा को बेचकर, अब ये दो भाई लगा रहे हैं पैसा

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 04:46 PM (IST)

    VIP Indsutries Deal वीआईपी इंडस्ट्रीज में 32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाले फंड हाउसेज में दो व्यक्तिगत निवेशक भी शामिल हैं। सचेती ब्रदर्स इस कंपनी में स्टैक खरीदने जा रहे हैं। खास बात है कि जयपुर जेम्स के फाउंडर रहे मिथुन सचेती इससे पहले कैरेटलेन का अपना ज्लैवरी कारोबार टाटा समूह को बेच चुके हैं।

    Hero Image
    वीआईपी इंडस्ट्रीज में हिस्सेदारी खरीदने वालों में सचेती ब्रदर्स का नाम भी शामिल है।

    नई दिल्ली। देश के नामी बिजनेसमैन दिलीप पीरामल अपनी कंपनी VIP Industries को बेचने जा रहे हैं। यह सबको पता है, लेकिन इस कंपनी को कौन खरीद रहा है इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। हालांकि, अब इस राज से पर्दा उठ चुका है और वीआईपी इंडस्ट्रीज के खरीदारों का नाम सामने आ गया है। दिलीप पीरामल और फैमिली ने अपनी फर्म में 32 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए विक्रेताओं के एक समूह के साथ एग्रीमेंट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें कई प्राइवेट इक्विटी फंड और व्यक्तिगत निवेशक शामिल हैं। मिथुन पद्म संचेती और सिद्धार्थ सचेती भी शामिल हैं। खास बात है कि मिथुन और सिद्धार्थ सचेती, वीआईपी इंडस्ट्रीज के इंडिविजुअल बायर हैं। आइये आपको बताते हैं आखिर क्या करते हैं वीआईपी इंडस्ट्रीज के ये नए मालिक सचेती ब्रदर्स..

    कौन हैं मिथुन और सिद्धार्थ सचेती

    मिथुन और सिद्धार्थ सचेती जयपुर जैम्स के फाउंडर, पदम सचेती के बेटे हैं। खास बात है कि मिथुन सचेती ने मशहूर ज्वैलरी चैन Caratlane की शुरुआत की थी और बाद में इस टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन को बेच दिया। साल 2016 में मिथुन सचेती ने Caratlane को स्थापित किया और 8 साल बाद टाटा समूह ने इस ज्वैलरी बिजनेस को खरीद लिया।

    ये भी पढ़ें- विदेशी कर्ज के दलदल में फंसा पाकिस्तान, है इतना कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप; जानें कितने की है देनदारी

    फिलहाल, मिथुन सचेती मेट्रो ब्रांड्स के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर हैं, और सिद्धार्थ सचेती जयपुर जेम्स का कारोबार देख रहे हैं। सचेती ब्रदर्स की कई कंपनियों में हिस्सेदारी है और इनमें नजारा टेक्नोलॉजी जैसी कंपनी भी शामिल हैं।

    दिलीप पीरामल क्यों बेच रहे कंपनी

    वीआईपी इंडस्ट्रीज के फाउंडर, दिलीप पीरामल ने 57 साल बाद इस कंपनी को इसलिए बेचने जा रहे हैं, क्योंकि उनकी आने वाली पीढ़ी इस बिजनेस को करने की इच्छा नहीं रखती है, साथ ही 5 सालों से कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। दिलीप पीरामल की दो बेटियां राधिका और अपर्णा हैं और उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे इस बिजनेस को जारी रखने के इच्छुक नहीं हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner