Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के 7 सबसे अमीर भिखारी है ये, जानें कहां रहते हैं और कितनी है इनके पास संपत्ति?

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 10:47 AM (IST)

    India Richest Beggars अमीर भिखारी सुनकर आप आश्चर्यचकित तो हुए होंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये कहा जा रहा है कि इन भिखारियों ने भीख मांगकर करोड़ों रुपये जमा कर लिए हैं। इनमें से एक तो ऐसा है जो भारत का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे अमीर भिखारी है। आइए इनके नाम जान लेते हैं।

    Hero Image
    कौन है भारत के सबसे अमीर भिखारी?

     नई दिल्ली। आज भिखारियों ने भीख मांगकर करोड़ों रुपये जमा कर लिए हैं। ये सुने में बड़ा अजीब लगेगा, लेकिन भारत में ऐसे भी लोग है, जो भीख मांग कर अमीर ( India 5 Richest Beggars) बन चुके हैं। इनमें से एक तो ऐसा है, जो भारत ही नहीं दुनिया के भी सबसे अमीर भिखारियों में से एक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए अब इनकी लिस्ट देखे लेते हैं। इसके साथ ही जानेंगे कि इनके पास कुल कितनी संपत्ति है?

    भारत के सबसे अमीर भिखारी

    भरत जैन

    इनका नाम आपने पहले भी सुना ही होगा। ये भारत नहीं बल्कि दुनिया के भी सबसे अमीर भिखारियों में से एक है। ये मुंबई में स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और आजाद मौदान में भीख मांगते हैं। इन भीख मांगते हुए अब 40 साल हो गए हैं।

    मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये आज करोड़ों रुपये के घर में फैमिली के साथ रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट में भी कहा गया है कि वे भीख मांगकर एक दिन 2500 रुपये तक कमा लेते हैं। वे सिर्फ भीख नहीं मांगते, बल्कि इन पैसों को समझारी के साथ इन्वेस्ट भी करते हैं।

    बुर्जु चंद्र आजाद

    ये भी मुंबई में ही रहते हैं। उनकी अमीरी का पता तब चला, जब उनकी रेलवे स्टेशन पर मौत हो गई। पुलिस ने जब उनके घर की जांच की। तब पुलिस को उनके घर से लाखों रुपये का कैश मिला।

    लक्ष्मी दास

    लक्ष्मी दास कोलकाता में कई सालों से भीख मांग रही है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही भीख मांगना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उनकी महीने की सैलरी 30 हजार रुपये से भी ज्यादा है।

    कृष्ण कुमार गीते

    कृष्ण कुमार गीते भी मुंबई में रहते हैं। यहां वे अपने भाई के साथ भीख मांगते हैं। मीडिया रिपोर्ट मानें तो वे एक दिन में 1500 रुपये कमा लेते हैं। वहीं उनका भाई पैसे मैनेज करने का काम करता है।

    पप्पू कुमार

    मीडिया रिपोर्ट के की मानें तो पप्पू कुमार के पास 1.25 करोड़ रुपये की संपत्ति है। एक एक्सीडेंट में उनके पैर फ्रैक्चर हो गए थे। इसके बाद से ही उन्होंने भीख मांगने का काम शुरू किया। उनके पास भीख मांगकर इतने पैसे हो गए हैं कि वे छोटे व्यापारियों को भी उधार देने लगे हैं।

    इनके अलावा मलाना खान और सर्वतिया देवी भी इसमें शामिल हैं।