टाटा मोटर्स vs मारुति vs हुंडई; किस ऑटो शेयर में लगाएं दांव? एक्सपर्ट ने दी इस शेयर से दूर रहने की सलाह
Best Car Stock to Buy मारुति टाटा मोटर्स और हुंडई इन तीनों कंपनियों के शेयरों ने सालभर में नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन पिछले कुछ दिनों से इनमें तेजी देखी जा रही है। देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इन तीनों शेयरों पर अपना नजरिया रखा है और खरीदारी की राय दी है।

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स और हुंडई, भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में तगड़ी बाजार हिस्सेदारी के साथ नामी कंपनियां हैं। मारुति और टाटा मोटर्स स्वदेशी तो हुंडई एक विदेशी कंपनी है। लाखों निवेशकों ने इन कार कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाया है, लेकिन इनसे मिलने वाले रिटर्न को लेकर दुखी हैं। क्योंकि, टाटा मोटर्स, मारुति और हुंडई के शेयरों ने सालभर में नेगेटिव रिटर्न डिलीवर किया है।
अब निवेशकों के मन में सवाल है कि इन तीनों दिग्गज कार कंपनियों में से किसके शेयरों में निवेश किया जाए, कहां इन्वेस्टमेंट फायदे का सौदा होगा। इस सवाल का जवाब देश के दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने दिया है।
उतार-चढ़ाव के बाद शेयरों में दिखी तेजी
मोतीलाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में इक्विटी टेक्निकल रिसर्च के हेड और वाइस प्रेसिडेंट, रुचित जैन ने जागरण से खास बातचीत में इन तीनों दिग्गज कार कंपनियों के शेयरों पर अपनी राय रखी।
ये भी पढ़ें- इन 5 सरकारी बैंकों में 20% तक की हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, खबर आते ही रॉकेट बने शेयर
रुचित जैन ने कहा, "हाल के दिनों में ऑटो सेक्टर में कुछ कंसोलिडेशन देखा गया है, जिसमें ऑटो सेक्टर के शेयरों में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखा गया है।
रिटर्न के लिहाज से कौन-सा शेयर बेहतर?
रुचित जैन ने कहा, "अगर हम मारुति, टाटा मोटर्स और हुंडई के शेयरों में तुलनात्मक विश्लेषण करें, तो यह देखा जा सकता है कि अप्रैल महीने की शुरुआत से हुंडई ने 13 प्रतिशत से अधिक रिटर्न के साथ सबसे अधिक बढ़त हासिल की है, इसके बाद मारुति लगभग 9 प्रतिशत रिटर्न के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि टाटा मोटर्स ने इस अवधि में केवल 2 प्रतिशत की बढ़त हासिल की है।"
कहां करें नया निवेश?
मार्केट एक्सपर्ट रुचित जैन की मानें तो टाटा मोटर्स की तुलना में हुंडई और मारुति में निवेश को लेकर लोगों की रुचि ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्राइस वॉल्युम एक्शन को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि इन शेयरों में यह मोमेंटम जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'शॉर्ट टर्म से लेकर नियर टर्म में हुंडई और मारुति के शेयरों पर प्राथमिकता के साथ निवेश करें।
वहीं, अल्पावधि से मध्यम अवधि के लिए हुंडई और मारुति को प्राथमिकता दें। इन शेयरों के लिए तत्काल समर्थन क्रमशः 1880 रुपये और 12000 रुपये के आसपास रखा गया है। इन दोनों ऑटो शेयर का बड़ा सपोर्ट, 1880 और 12000 रुपये के स्तर पर है। फिलहाल, हुंडई के शेयरों का भाव 1948 और मारुति के स्टॉक 12527 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।