Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Internship Scheme: 10वीं, 12वीं करने के बाद हर महीने कमाइए 2500 रुपये; सरकार की इस स्कीम में मिलता है युवाओं को रोजगार

    Updated: Sun, 21 Jan 2024 01:00 PM (IST)

    देश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यूपी सरकार की यूपी इंटर्नशिप स्कीम (UP Internship Scheme) का फायदा उठा सकते हैं। 10वीं 12 वीं और ग्रेजुएशन करने वाले युवा किसी खास क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने के साथ हर महीने 2500 रुपये की आय कमा सकते हैं।

    Hero Image
    10वीं, 12वीं के बाद आप भी कमा सकते हैं पैसा, सरकार की इस योजना में मिलता है रोजगार

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। देश के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं। अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं तो यूपी सरकार की यूपी इंटर्नशिप स्कीम  (UP Internship Scheme) का फायदा उठा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी इंटर्नशिप स्कीम क्या है

    दरअसल, यूपी सरकार द्वारा यह योजना युवाओं को किसी खास क्षेत्र में ट्रेनिंग देने के साथ आय उपलब्ध करवाती है। 10वीं, 12 वीं और ग्रेजुएशन के बाद युवा किसी खास क्षेत्र में ट्रेनिंग लेने के साथ हर महीने 2500 रुपये की आय कमा सकते हैं।

    युवाओं को इस योजना के साथ कम से कम 6 महीने और अधिकतम 1 साल तक रोजगार मिलता है। ट्रेनिंग लेने के साथ राज्य के युवाओं को सरकार की ओर से हर महीने आर्थिक मदद मिलती है।

    किसी क्षेत्र विशेष में ट्रेनिंग लेने के युवा अच्छी सैलरी के लिए दूसरी जगह आवेदन कर सकते हैं। इस स्कीम में 20 प्रतिशत सीट लड़कियों के लिए आरक्षित हैं।

    ये भी पढ़ेंः PM Vishwakarma Yojana: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

    कौन कर सकता है योजना के लिए आवेदन

    • उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी
    • 10 वीं, 12 वीं या स्नातक का छात्र

    यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिए दस्तावेज

    • आधार कार्ड
    • घर के पते का प्रूफ
    • बैंक खाता विवरण
    • पैन कार्ड
    • सभी शैक्षिक प्रमाणपत्र
    • पासपोर्ट साइज फोटो

    यूपी इंटर्नशिप स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन

    स्कीम के लिए ऑफलाइन कैसे करें आवेदन

    राज्य सरकार की इस योजना के लिए युवा जिले के निकटतम रोजगार कार्यालय में जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा, यूपी सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट से स्कीम के लिए ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं।

    स्कीम के लिए ऑनलाइन कैसे करें आवेदन

    आवेदक को सबसे पहले sewayojan.up.nic.in वेबसाइट पर आना होगा।

    यहां योजना को सर्च खोजना होगा।

    योजना के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा।

    योजना के लिए जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा।

    इसके बाद फॉर्म को भर कर सबमिट करना होगा।