Move to Jagran APP

PM Vishwakarma Yojana: खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी ऐसे मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

सरकार ने बीते साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) को लॉन्च किया था। स्कीम में लोन की सुविधा के साथ-साथ आर्थिक मदद के साथ स्किल ट्रेनिंग स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है। अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के पहले चरण में 1 लाख रुपये तक लोन मिलता है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Sun, 14 Jan 2024 12:40 PM (IST)Updated: Sun, 14 Jan 2024 12:40 PM (IST)
खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार करेगी आपकी मदद, बिना गारंटी के मिलेगा लोन

बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं भारत सरकार की ओर से भारतीय नागरिकों को 3 लाख रुपये तक का लोन बिना किसी गारंटी के मुहैया करवाया जाता है।

loksabha election banner

दरअसल, देश के नागरिकों को उनके काम में आर्थिक मदद देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पीएम विश्वकर्मा योजना (Vishwakarma Yojna) लॉन्च की है।

सरकार ने बीते साल विश्वकर्मा जयंती के मौके पर इस स्कीम को लॉन्च किया था। स्कीम में लोन के साथ-साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी जाती है।

कौन ले सकता है लोन

अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पहले चरण में 1 लाख और दूसरे चरण में बिजनेस बढ़ाने के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन मिलता है।

इन कामों को करने वालों को मिलेगा लोन

  1. कारपेंटर (बढ़ई)
  2. लोहार
  3. ताला बनाने वाले
  4. सुनार
  5. नाव बनाने वाले
  6. टूल किट निर्माता
  7. पत्थर तोड़ने वाले
  8. मोची/जूता कारीगर
  9. टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले
  10. गुड़िया और अन्य खिलौना निर्माता (पारंपरिक)
  11. नाई
  12. मिट्टी के बर्तन बनाने वाले (कुम्हार)
  13. मूर्तिकार
  14. राज मिस्त्री
  15. मछली का जाल बनाने वाले
  16. धोबी
  17. दर्जी
  18. माला बनाने वाले

योजना से जुड़ी जरूरी बातें

  • योजना का लाभ भारतीय नागरिकों को मिलेगा।
  • योजना का लाभ विश्वकर्मा तय किए गए 18 कामों में से किसी एक पर ही मिलेगा।
  • योजना के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 50 साल से कम होनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
  • आवेदक को योजना में शामिल 140 जातियों में से किसी एक जाति का होना जरूरी होगा।

ये भी पढ़ेंः Baal Aadhaar Biometric Update: क्या होता है बाल आधार, जानें बायोमैट्रिक डिटेल अपडेट करवाना क्यों है जरूरी

योजना के लिए किन दस्तावेजों की होगी जरूरत

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

योजना के लिए ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in पर आना होगा।
  • अब PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए Apply Online पर क्लिक करना होगा।
  • अब PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जानकारी SMS से मिलेगी।
  • फॉर्म को पूरा भर कर दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा।
  • सारी जानकारियों को चेक कर सबमिट करना होगा।

 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.