Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉकेट बने Adani Group के स्टॉक, 5 फीसदी से ज्यादा उछले इन कंपनियों के शेयर

    Updated: Tue, 14 May 2024 07:00 PM (IST)

    अदाणी समूह (Adani Group) की ज्यादातर कंपनियों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। अदाणी ग्रीन एनर्जी में 4.34 प्रतिशत और एसीसी में 4.17 प्रतिशत का उछाल दिखा। आइए जानते हैं कि इस तेजी की वजह क्या है और अदाणी समूह की बाकी कंपनियों का क्या हाल रहा।

    Hero Image
    अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई।

    पीटीआई, नई दिल्ली। अदाणी समूह (Adani Group) की ज्यादातर कंपनियों में मंगलवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी टोटल गैस और अदाणी पावर में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी हुई। अदाणी ग्रुप की दूसरी कंपनियों ने का प्रदर्शन भी शानदार रहा। ग्रुप की सभी कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन शेयर कितना बढ़ा?

    अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी की अगुआई वाले ग्रुप की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में बीएसई पर 5.43 प्रतिशत की तेजी आई। अदाणी टोटल गैस का स्टॉक 5.50 प्रतिशत, अदाणी पावर 5.49 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी 4.34 प्रतिशत और एसीसी 4.17 प्रतिशत उछला।

    ग्रुप की बाकी कंपनियों में अच्छी तेजी दिखी। अंबुजा सीमेंट्स के शेयर 3.90 फीसदी, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयर 3.07 फीसदी, अदाणी विल्मर (2.20 फीसदी), अदाणी पोर्ट्स (1.89 फीसदी) और एनडीटीवी (1.87 फीसदी) चढ़े। सभी 10 सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यूएशन 15,86,018.55 करोड़ रुपये हो गया।

    इक्विटी मार्केट में 30 शेयरों वाला BSE सेंसेक्स 328.48 अंक या 0.45 फीसदी चढ़कर 73,104.61 पर बंद हुआ। NSE निफ्टी 113.80 अंक यानी 0.51 फीसदी बढ़कर 22,217.85 पर पहुंच गया।

    निवेश के प्लान का असर?

    अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एक टॉप एग्जीक्यूटिव ने पिछले दिनों एनालिस्ट कॉल में बताया था कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में करीब 80,000 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है। अदाणी एंटरप्राइजेज का एनर्जी, डेटा सेंटर से लेकर एयरपोर्ट तक कारोबार में दखल है।

    अदाणी एंटरप्राइजेज के डिप्टी चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर सौरभ शाह का कहना था कि कंपनी मौजूदा वित्त वर्ष में अपने निवेश का एक बड़ा एनर्जी और एयरपोर्ट सेक्टर पर खर्च करेगी। यह रकम तकरीबन 50,000 करोड़ रुपये तक रहेगी। अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोलर मॉड्यूल बनाती है, जो सूर्य के प्रकाश को बिजली और ग्रीन हाइड्रोजन में बदलती करती है।

    यह भी पढ़ें : Zomato Target Price: निवेशकों को पसंद नहीं आई जोमैटो की डिलीवरी! मुनाफा बढ़ा, फिर भी शेयर ने लगाया गोता