Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लॉन्च किया खास बचत खाता, मिलेंगे कई हेल्थ और फाइनेंशियल फायदे

    Updated: Thu, 05 Dec 2024 03:31 PM (IST)

    नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के हालिया डेटा के अनुसार भारत के कुल बैंक जमा में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8 फीसदी है। वहीं सभी बैंक खाताधारकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 36.4 फीसदी है। महानगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की जमा राशि केवल 16.5 फीसदी है जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 30 फीसदी है। एक्सिस बैंक का दावा है कि उसका ARISE Women’s Savings Account महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएगा।

    Hero Image
    स्टॉक की एक कस्टमाइज्ड बास्केट में निवेश का विकल्प।

    बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े में से एक एक्सिस बैंक ने ‘ARISE Women’s Savings Account’ लॉन्च किया है। इसका मकसद महिलाओं की वित्तीय जरूरत पूरा करने के साथ उन्हें जरूरी हेल्थ बेनेफिट देना है। इस बचत खाते की सुविधाओं की बात करें, तो इसमें डेडिकेटेड महिला वित्तीय विशेषज्ञ, स्टॉक की कस्टमाइज्ड बास्केट और उनके स्वास्थ्य, जीवनशैली और परिवार की मदद करने जैसे फायदे शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सिस बैंक ने महिलाओं के लिए क्यों शुरू किया बचत खाता

    नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस (एनएसओ) के हालिया डेटा के अनुसार, भारत के कुल बैंक जमा में महिलाओं की हिस्सेदारी केवल 20.8 फीसदी है। वहीं, सभी बैंक खाताधारकों में महिलाओं की हिस्सेदारी 36.4 फीसदी है। महानगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की जमा राशि केवल 16.5 फीसदी है, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह 30 फीसदी है। इससे पता चलता है कि वित्तीय असमानता को दूर करने और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। एक्सिस बैंक का दावा है कि उसका ARISE Women’s Savings Account इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

    एक्सिस बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘मौजूदा वित्तीय परिदृश्य में अब सभी के लिए एक ही उपाय नहीं हो सकता। अब समय आ गया है कि महिलाओं के सामने आने वाली खास चुनौतियों और अवसरों पर फोकस किया जाए। एराइज बचत खाता महिलाओं को उनकी शक्ति और क्षमता तक पहुंचने में काफी मदद करेगा। हमारा मानना है कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने से एक लहर जैसा प्रभाव पैदा होता है। इससे परिवार, समुदाय और पूरे देश को मबूती मिलती है।’’

    पारिवारिक बैंकिंग कार्यक्रम- तीन पारिवारिक सदस्यों को विस्तारित लाभ। इसमें शुरुआती रकम के बिना भी बच्चों के खातों को जोड़ने का विकल्प शामिल है।

    लॉकर लाभ- छोटे और मध्यम लॉकरों पर पहले साल के लिए कोई किराया नहीं। दूसरे साल से सामान्य रेट के मुकाबले 50 फीसदी की छूट मिलेगी।

    एराइज डेबिट कार्ड- पीओएस पर 5 लाख रुपये और एटीएम पर 1 लाख रुपये के साथ हाई ट्रांजैक्शन लिमिट। लाउंज एक्सेस और रिवॉर्ड प्वाइंट भी शामिल।

    कॉम्प्लीमेंट्री नियो क्रेडिट कार्ड- बुकमायशो पर तत्काल 10 फीसदीछूट (100 रुपये/माह तक), जोमैटो ऑर्डर पर 40 प्रतिशत तक की छूट और हर 200 रुपये खर्च पर 1 एज रिवार्ड पॉइंट शामिल ।

    ARISE Women’s Savings Account के वित्तीय फायदे

    • महिला विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय मार्गदर्शन।
    • डीमैट खाते के लिए पहले साल में (एएमसी) से छूट।
    • स्टॉक की एक कस्टमाइज्ड बास्केट में निवेश का विकल्प।
    • स्मार्टएज पर 50 प्रतिशत छूट के साथ स्टॉक की सिफारिश

    स्वास्थ्य सेवा लाभ

    • पेप स्मियर, मैमोग्राम और कैंसर स्क्रीनिंग सहित महिलाओं के लिए विशेष डायग्नोस्टिक परीक्षणों पर 70 प्रतिशत तक की छूट।
    • सामान्य चिकित्सकों, पोषण विशेषज्ञों, मनोवैज्ञानिकों और बाल रोग विशेषज्ञों सहित शीर्ष अस्पताल विशेषज्ञों के साथ असीमित परामर्श।
    • फार्मेसी नुस्खों पर 10 फीसदी तक की छूट, त्वचा विशेषज्ञों के साथ असीमित ऑन-कॉल परामर्श सहित वेलनेस सत्रों तक पहुंच।

    लाइफस्टाइल ऑफर और छूट

    • फर्स्टक्राई क्लब सदस्यता के साथ विशेष चाइल्डकेयर लाभ।
    • निःशुल्क स्विगी वन मेंबरशिप।
    • नाइका पर सौंदर्य और फैशन उत्पादों पर 10 प्रतिशत की छूट।

    यह भी पढ़ें : Saving Scheme for Women : महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये Investment Plan; पैसों की बारिश होगी, टैक्स भी बचेगा