Advantages of debit card: डेबिट कार्ड का क्यों करना चाहिए इस्तेमाल, यहां समझें अपने फायदे की बात
डेबिट कार्ड का इस्तेमाल आखिर क्यों करना चाहिए क्या आपके जेहन में भी यह सवाल है। अगर हां तो आपको डेबिट कार्ड के कुछ फायदों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि इसमें क्रेडिट कार्ड की तरह आपको बिल भरने की परेशानी नहीं होती। बिल की परेशानी नहीं होती क्योंकि आप अपने अकाउंट में मौजूद बैलेंस में से ही खर्च कर रहे होते हैं।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए, क्या आपके जेहन में भी यही सवाल है।अगर हां तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में डेबिट कार्ड के कुछ फायदों के बारे में ही जानकारी देने जा रहे हैं-
बिल भरने की परेशानी नहीं: डेबिट कार्ड का एक सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि यूजर अपने बैंक अकाउंट में मौजूद राशि को ही खर्च कर पाता है।
ऐसे में क्रेडिट कार्ड की तरह अकाउंट से ज्यादा खर्च करने पर क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने जैसी परेशानी नहीं होती है।
हर जगह कर सकते हैं इस्तेमाल: डेबिट कार्ड का इस्तेमाल देश के साथ-साथ विदेशों में भी किया जा सकता है। कैश निकालने के लिए किसी भी एटीएम का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में जेब में कैश न होने पर भी कार्ड के साथ कैश के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं होती है।
आसान है पाना: बहुत से बैंक अकाउंट होल्डर को फ्री में डेबिट कार्ड की सुविधा देते हैं। ऐसे में अगर आपके पास सेविंग या करंट अकाउंट है तो आसानी से इसके लिए अप्लाई किया जा सकता है। कार्ड के लिए केवल कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती है।
इस्तेमाल में है आसान: डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। कार्ड का इस्तेमाल एटीएम से कैश निकालने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन खरीदारी पर कार्ड स्वाइप के जरिए भी बिना कैश के ट्रांजेक्शन करने की सुविधा मिलती है।
रिवार्ड और कैश बैक ऑफर का फायदा: डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको रिवार्ड का फायदा भी मिलता है।
इतना ही नहीं, कई ऑनलाइन और ऑफलाइन आउटलेट्स डेबिट कार्ड यूजर को हर खरीदारी पर कैशबैक भी ऑफर करते हैं। डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर यूजर अलग-अलग ब्रांड के शॉपिंग वाउचर जीतने से लेकर ऑनलाइन खरीदारी में पॉइन्ट्स को रिडीम करवा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।