Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ATM Card Insurance: आपके डेबिट कार्ड पर फ्री में मिल रहा लाखों का इंश्योरेंस, ऐसे उठाएं लाभ

    ATM Insurance क्या आप सभी जानते हैं कि आपको के पास डेबिट कार्ड है उस पर आपको फ्री में इंश्योरेंस मिलता है। आप जानते हैं कि आप इस इंश्योरेंस का लाभ कैसे उठा सकते हैं। आखिर बैंक आपको किस चीज का इंश्योरेंस देता है। इस इंश्योरेंस में क्या कवर होता है। आइएइसके बारे में विस्तार से जानते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    By Priyanka KumariEdited By: Priyanka KumariUpdated: Mon, 24 Jul 2023 08:16 PM (IST)
    Hero Image
    ATM Card Insurance: आपको भी मिल रहा है लाखों का फ्री इंश्योरेंस

     नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। हम जब भी किसी बैंक में नया अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें एटीएम कार्ड मिलता है। इसे डेबिट कार्ड भी कहा जाता है। इस कार्ड का उपयोदग करके हम बड़ी आसानी से कहीं भी पेमेंट कर सकते हैं। आज के समय में कैश निकालने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई ग्राहक इस बात से अनजान हैं कि इस कर्ड पर उनको फ्री में इंश्योरेंस मिलता है। ये इंश्योरेंस फ्री में मिलता है। इस जानकारी से कई लोग अनजान है इस वजह से वो इस सुविधा से अनजान हैं। आइए,इस सुविधा के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    डेबिट कार्ड पर कितना बीमा मिलता है

    जब भी कई ग्राहक को एटीएम कार्ड मिलता है तो उसके साथ ही उसे दुर्घटना बीमा (Accidental Insurance) या जीवन बीमा (Life Insurance) मिलता है। हर कार्ड पर आपको अलग-अलग बीमा मिलता है। ये बीमा आपके कार्ड पर निर्भर करता है।

    उदाहरण के तौर पर अगर आपके पास एसबीआई का गोल्ड कार्ड है तो आपको 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस मिलेगा। बैंक यह बीमा को तब चालू करता है जब किसी भी दुर्घटना की तारीख से पिछले 90 दिनों के दौरान कार्ड से कहीं भी पेमेंट की जाती है। इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को होती है।

    अगर आप 45 दिनों से कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप इस इंश्योरेंस का हकदार हो जाते हैं। हर बैंक में इसकी अलग अवधि होती है। बैंक एटीएम कार्ड की कैटेगिरी के अनुसार ही ग्राहक को इंश्योरेंस देते हैं।

    कौन-सा कार्ड पर कितना बीमा मिलता है

    जिन भी ग्राहक के पास क्लासिक कार्ड है तो उनको 1 लाख रुपये का बीमा मिलता है। वहीं, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपये,मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर 5 लाख रुपये और वीजा कार्ड पर 1.5-2 लाख रुपये तक की इंश्योरेंस मिलता है। अगर आपने जन धान खाता खुलवाया है तो आपको रुपे कार्ड पर 1-2 लाख रुपये का बीमा मिलता है।

    कैसे करें क्लेम

    अगर कार्डधारक की कोई दुर्घटना में मृत्यू हो जाती है तो नॉमिनी इस इंश्योरेंस के लिए क्लेम कर सकता है। इसके लिए नॉमिनी को बैंक में आवेदन देना होगा। बैंक में आवेदन देने के साथ नॉमिनी को मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर की कॉपी, एड्रेस प्रूफ की कॉपी भी जमा करवानी होगी।